Friday, 31 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 22 दिसंबर


1 मध्‍यप्रदेश की पहली महिला राज्‍यपाल कौन थी ?
उत्‍तर सरला ग्रेवाल

2 भारत में सांख्यिकी में अनुसंधान के लिए  नींव किसने रखी ?
उत्‍तर पी.सी.महालनोबिस

3 निम्‍न में से किसने अकबर के दीन-ए-इलाही को स्‍वीकार किया ?
उत्‍तर बीरबल

4 किस भारतीय वैज्ञानिक को गूगल डूडल्‍स ने सितंबर 2017 में अपनी 100वी जयंती पर सम्‍मानित किया था ?
उत्‍तर असीमा चटर्जी

5 निम्‍नलिखित में से वह कौन है, जो फुटबॉल में पचास अंतरराष्‍ट्रीय गोल करने वाला पहला भारतीय है ?
उत्‍तर सुनील छेत्री

6 भारतीय नौसेना के अखिल महिला अभियान का नाम क्‍या है, जो कि 11 सितंबर 2017 को दुनिया भर में परिभ्रमण करने के उद्देश्‍य से स्‍थापित की गई ?
उत्‍तर नविका सागर परिक्रमा

7 निम्‍नलिखित में से कौनसी दादरा और नगर हवेली के संघीय क्षेत्र की राजधानी है ?
उत्‍तर सिलवासा

8 किस देश के शरणार्थियों की सहायता के लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन इंसानियत का कार्यक्रम शुरू किया गया है ?
उत्‍तर म्‍यांमार

9 निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य का लोकप्रिय नृत्‍य भांगड़ा है ?
उत्‍तर पंजाब

10 पूर्व भोपाल राज्‍य का पहला सिंचाई टैंक, पलाकमती --- में स्थित है ।
उत्‍तर रायसेन

11 मध्‍यप्रदेश का सबसे अधिक आबादी वाला शहर ---- है।
उत्‍तर इंदौर

12 भारत के 12 ज्‍योतिर्लिगों मे से  एक ---- में है।
उत्‍तर महाकालेश्‍वर

13 बगदरा वन्‍यजीव अभ्‍यारण की स्‍थापना कब हुई थी ?
उत्‍तर 1978

14 मध्‍यप्रदेश में एल्‍कालॉइड कारखाना कहां स्थित है ?
उत्‍तर नीमच

15 रानी दुर्गावती की समाधि ----- में स्थित है ।
उत्‍तर जबलपुर

16 डिंडोरी में बुढ़ी माई का मंदिर ---- नदी के किनारे पर स्थित है।
उत्‍तर बुदनर

17 प्रसिद्ध जैन तीर्थयात्रा केंद्र मुक्‍तागिरी कहॉं स्थित है?
उत्‍तर बैतूल

18 प्रसिद्ध पवित्र स्‍थल, केदारनाथ, ----- में स्थित है।
उत्‍तर उत्‍तराखंड

19 निम्‍नलिखित पुरस्‍कारों में से कौन सा मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा खिलाडि़यों को दिया गया है ?
उत्‍तर विक्रम पुरस्‍कार

20 भोपाल में राजा एडवर्ड संग्रहालय भवन ---- द्वारा बनाया गया था ।
उत्‍तर नवाब सुल्‍तान जहान बेगम

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...