1 भारतीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (नेशनल क्राइम
रिकॉर्ड ब्यूरो ) के अनुसार, वर्ष
2017 उच्चतम अपराध दर किस राज्य में थी
उत्तर दिल्ली
2 निम्नलिखित में से किस हिंदी फिल्म अभिनेत्री
का जन्म और पालन पोषण मध्य प्रदेश में हुआ था
उत्तर जया बच्चन
3 रणजी ट्रॉफी चैम्पियनशिप 2017-18 को किसने किया
उत्तर विदर्भ
4 भौगोलिक क्षेत्र के संदर्भ में, मध्य प्रदेश भारत का --- सबसे बड़ा राज्य है।
उत्तर दूसरा
5 वर्तमान केंद्रीय मंत्रिमंडल में विदेश मंत्रालय
की मंत्री सुषमा स्वराज, मध्यप्रदेश में किस संसदीय
क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं
उत्तर विदिशा
6 मध्यप्रदेश पुलिस का ध्येय वाक्य क्या है
उत्तर देश भक्ति जन सेवा
7 भारतमाला परियोजनका उद्देश्य क्या है
उत्तर राजमार्गों का निर्माण करना
8 भारत सरकार की ‘नई मंजिल ‘ योजना का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण
9 मध्यप्रदेश में गांवों की कुल संख्या --- है
उत्तर 50000 से अधिक
10 किस भारतीय को वर्ष 2017 में विश्व सुंदरी मिस वर्ल्ड के खिताब
से नवाजा गया था ?
उत्तर मानुषी चिल्लर
11 किस पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता शास्त्रीय गायिका को ‘
ठुमरी की रानी ‘ के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर गिरिजा देवी
12 प्रतिष्ठित एथलीट गगन नारंग निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़े
हुए हैं ?
उत्तरशूटिंग
13 मध्य प्रदेश के लगभग --- लोगों को आधिकारिक तौर पर अनुसूचित
जनजातियों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है
उत्तर 1/5
14 मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री कौन हैं ?
उत्तर अर्चना चिटनिस
15 मध्य प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से कहां लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय
शारीरिक शिक्षा संस्थान स्थित है ?
उत्तर ग्वालियर
16 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित ‘संबल
योजना ‘ का उद्देश्य निम्न प्रदान करना है
उत्तर मुफ्त या सब्सिडी वाली बिजली
17 ‘अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ‘ ने मध्यप्रदेश
के भोपाल, खरगोन और सागर नामक तीन जिलों में ---- की स्थापना
की है।
उत्तर शिक्षक अध्यापन केन्द्रों
No comments:
Post a Comment