1 रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में मध्यप्रदेश की ओर से खेलने वाले निम्निखित क्रिकेटरों मे ंसे किसने भारत की ओर से अपने पहले ही टेस्ट मैच में 16 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था ?
उत्तर नरेंद्र हिरवानी
2 निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री हैं?
उत्तर भूपेन्द्र सिंह
3 मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त कौन हैं ?
उत्तर न्यायमूर्ति एन.के.गुप्ता
4 वर्ष 2017 के ‘भारतीय ज्ञानपीठ’ से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर कृष्णा सोबती
5 जनवरी 2018 को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसको नियुक्त किया गया था ?
उत्तर ओम प्रकाश रावत
6 निम्नलिखित में से किस वर्ष में भोपाल गैस त्रासदी हुई थी ?
उत्तर 1984
7 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य सीट कहां स्थित है ?
उत्तर जबलपुर
8 ‘नेशनल नॉलेज नेटवर्क का उद्देश्य -- प्रदान करना है ।
उत्तर आभासी कक्षाएं
9 उत्तरी मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो मंदिर को निम्नलिखित में से किस राजा के द्वारा बनाया गया था ?
उत्तर चंदेल
10 वर्ष 2017 में पांडुरंग सलगांवकर इस कारण से सुर्खियों में थे :
उत्तर एक दिवसीय क्रिकेट मैच में कथित तौर पर पिच फिक्सिंग
11 ‘ग्रांडमास्टर’विश्वनाथन आनंद ने वर्ष 2017 में रियाद, सरूदी अरब में आयोजित कौन सी प्रमुख चैंपियनशिप जीती ?
उत्तर विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप
12 निम्नलिखित में से किसे हाल ही में यूनेस्को के द्वारा ‘ मानवता की एक अमूर्त सांस्कृतिक विरासत ‘माना गया है ?
उत्तर कुम्भमेला
13 मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर निर्यात गुणवत्ता वाली मार्बल की खानें मौजूदहैं ?
उत्तर स्लीमनाबाद
14 संदीपनी आश्रम, जहां माना जाता है कि भगवान कृष्ण और सुदामा ने अपनी स्कूली शिक्षा प्रापत की थी, मध्य प्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में कहां स्थित है ?
उत्तर उज्जैन
15 मध्यप्रदेश शासन के तहत सार्वजनिक स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्री कौन है ?
उत्तर रूस्तम सिंह
16 मध्यप्रदेश भोज (ओपन) विश्वविद्यालय के कुलपति कौन हैं ?
उत्तर प्रो.एस.एस.पांडे
17 12 वर्षों बाद श्रवणबेलगोला स्थित बाहुबली का महामस्तकाभिषेक --- को संपन्न हुआ ।
उत्तर फरवरी 2018
No comments:
Post a Comment