1 किस देश ने भारत में आयोजित फीफा अंडर -17
वर्ल्ड कप जीता ?
उत्तर इंग्लैड
2 निम्नलिखित में से किस स्थान पर अल्कालॉइड
फैक्टरी स्थित है ?
उत्तर
नीमच
3 निम्नलिखित हड्डियों में से कौन सी एक मानव
मस्तिष्क से संबंधित हैं ?
उत्तर कपाल
4 किस वर्ष भोपाल में भारतीय वन प्रबंधन संस्थान
स्थापित किया गया था ?
उत्तर 1982
5 ‘ विश्व आवास दिवस’ प्रत्येक वर्ष ---- को मनाया जाता है ।
उत्तर अक्टूबर का पहला सोमवार
6 किस संशोधन द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना
में ‘ समाजवादी ‘ शब्द को जोड़ दिया गया था ?
उत्तर 42वें
7 सितंबर 2017 में केंद्रीय खेल मंत्री का पद
किसने संभाला ?
उत्तर राज्यवर्धन सिंह राठौर
8 भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सबसे पहले
कब इस्तेमाल की गयी थी ?
उत्तर 1998
9 निम्न में से किसे ‘ अरब
सागर की रानी’ के रूप में जाना जाता है
उत्तर कोच्चि
10 2017 को स्थापित प्रधान मंत्री की आर्थिक
सलाहकार परिषद का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर देश के आर्थिक महत्व के मुद्दों का विश्लेषण
करना
11 निम्न में से कौन एक प्रसिद्ध हिन्दुस्तानी
शास्त्रीय गायक थे ?
उत्तर पं. भीमसेन जोशी
12 उमरिया के बांधवगढ़ किले में किस देव की शेश
शयी मूर्ति को देखा जाता है ?
उत्तर भगवान विष्णु
13 सीहोर के
उस प्रसिद्ध मंदिर का नाम बताएं जिसके बारे में कहा जाता है कि इसका
निर्माण विक्रमादित्य द्वारा कराया गया था और इसकी मरम्मत मराठा पेशवा बाजीराव
द्वारा की गई थी ?
उत्तर सिद्ध गणेश मंदिर
14 झाबुआ जिले की दक्षिणी सीमा से निम्नलिखित
में से कौन सी नदी निकलती हैं ?
उत्तर नर्मदा
15 भगोरिया उत्सव मुख्य रूप से कहां मनाया
जाता है ?
उत्तर पश्चिमी निमाड़
16 भोपाल की पहले महिला शासक का नाम बताइये ।
उत्तर बेगम गौहर कुदंसिया
17 निम्नलिखित घरानों में से कौन मध्य प्रदेश
से संबंधित नहीं है ?
उत्तर किराना
18 ----- को ‘
झांसी की रानी ‘ कहा जाता है ।
उत्तर रानी लक्ष्मीबाई
19 भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस, 22
दिसम्बर को ---- के जन्मदिवस पर मनाया जाता है ।
उत्तर श्रीनिवास रामानुजन
20 2011 की जनगणना के अनुसार, देश
का दूसरा सबसे कम आबादी वाला राज्य है।
उत्तर मिजोरम
No comments:
Post a Comment