1 निम्नलिखित में से किसे मध्यप्रदेश की ‘ऊर्जा
राजधानी’ के रूप में जाना जाता है ?
उत्तर सिंगरौली
2 योग के आधारभूत नियम और अवधारणा देने वाले
प्रथम व्यक्ति का नाम बताएं ।
उत्तर पतंजलि
3 भूमि क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का सबसे
बड़ा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ?
उत्तर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
4 ‘नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के
लिए अंतराष्ट्रीय दिवस ‘ प्रत्येक वर्ष --- को मनाया जाता
है ।
उत्तर 21 मार्च
5 कभी ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाली निम्नलिखित
में से कौन भारत की पहली महिला जिमनास्ट थी ?
उत्तर दीपा कर्माकर
6 नीति आयोग में नीति का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर National
Institution for Transforming India
7 भारत में पिन कोड प्रणाली कब शुरू की गई थी ?
उत्तर 15 अगस्त 1972
8 अंतराष्ट्रीय वस्त्र एवं परिधान मेला वस्त्र
2017 किस शहर में आयोजित किया गया था ?
उत्तर जयपुर
9 हाल ही में जारी किये गये अरूंधति राय के दूसरे
और नवीनतम उपन्यास का नाम बताइये ?
उत्तर द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनैस
10 मध्यप्रदेश के कौन से नेता पहले गृह मंत्री और
बाद में नेहरू के मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री बने ?
उत्तर कैलाशनाथ काटजु
11 तानसेन संगीत समारोह --- में आयोजित किया जाता
है ।
उत्तर ग्वालियर
12 उज्जैन के महाकाल मंदिर में महाकालेश्वर की मूर्ति
किस दिशा में है ?
उत्तर दक्षिण
13 सीधी जिले
का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
उत्तर संजय राष्ट्रीय उद्यान
14 नीमच में जवाद और मनसा --- के
लिए प्रसिद्ध हैं ।
उत्तर चट्टान चित्रकारी
15 रानी दुर्गावती संग्रहालय --- में
स्थित है ।
उत्तर जबलपुर
16 डिंडोरी में स्थापित जीवाश्म पार्क का नाम क्या
है ?
उत्तर घुघवा राष्ट्रीय जीवाश्म पार्क
17 भारत में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण प्राप्त करने
वाला पहला राज्य कौन सा है ?
उत्तर गुजरात
18 निम्नलिखित में से किस राज्य ने ज्ञानदूत एक
ई-शासन परियोजना का प्रारंभ किया था ?
उत्तर मध्यप्रदेश
19 मध्यप्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसे
मुद्धारा कहा जाता हैं ?
उत्तर कटनी
20 अमजद अली खान एक भारतीय शास्त्रीय संगीतकार हैं, जो ---
बजाते हैं ।
उत्तर सरोद
No comments:
Post a Comment