1 किस वर्ष में सर सी.वी. रमन को भौतिकी के लिए
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
उत्तर 1930
2 महाराष्ट्र के राष्ट्रीय उद्यान का नाम बताएं
जो मध्य प्रदेश में समान नाम वाले एक अन्य राष्ट्रीय उद्यान के साथ सीमा को
साझा करता है।
उत्तर पेंच राष्ट्रीय उद्यान
3 कौन सा एक प्रोटीन है जो मानव शरीर में पाया
जाता है ?
उत्तर केवल कोलेजन ,
केवल हीमोग्लोबिन , केवल इन्सुलिन
4 मध्य भारत में हीरों का खनन कहॉं होता है ?
उत्तर पन्ना, मध्यप्रदेश
5 ‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस’ प्रत्येक वर्ष ---- को मनाया जाता है
उत्तर 21 जून
6 भारत का संविधान ---- को स्वीकृत किया गया था।
उत्तर 26 नवंबर 1949
7 रूइयास रन एस्सार ऑयल ने 12.9 अरब डॉलर के लिए
अपनी भारत की परिसम्पत्ति किस बड़ी ऊर्जा कंपनी को बेच दी ?
उत्तर रोसनेफ्ट
8 2016 में रणजी ट्राफी चैम्पियनशिप किसने जीती ?
उत्तर गुजरात
9 राजीव गांधी की हत्या कहॉं हुई थी ?
उत्तर श्रीपेरूमबुदुर
10 NBFC का तात्पर्य है:
उत्तर नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी
11 निम्नलिखित भारतीयों में से किसने 2016 में
रेमन मैंग्सेस पुरस्कार जीता ?
उत्तर टी.एम.कृष्णा
12 मध्य प्रदेश से विभाजित होने के बाद --- राज्य
का गठन किया गया था ।
उत्तर छत्तीसगढ़
13 उदयगिरी गुफाएं ---- में स्थित हैं ।
उत्तर विदिशा
14 रतलाम किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर सेव एवं सोना
15 राजगद्दी एवं रजवाड़ा में किसकी आदमकद आकार की
मूर्ति है ?
उत्तर अहिल्याबाई
16 दमोह में पहाड़ी किला कहॉं स्थित है ?
उत्तर सिंघोरगढ़
17 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय
--- में है।
उत्तर अमरकंटक
18 जब 1983 विश्व कप जीता गया, ---
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे ।
उत्तर कपिलदेव
19 मध्यप्रदेश के --- नाखून कला एवं नाखून
पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध हैं एवं इसी में उन्हें पेटेन्ट प्राप्त हैं।
उत्तर वाजिद खान
20 सरदार सरोवर बांध ----- नदी पर बनाया गया है ।
उत्तर नर्मदा
No comments:
Post a Comment