1 मध्य प्रदेश के किस जिले में ‘
ओंकारेश्वर मंदिर ‘ स्थित हैं ?
उत्तर खंडवा जिला
2 अमृतसर के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर गुरू राम दास
3 विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष ---- को मनाया
जाता है ।
उत्तर 22 मार्च
4 किस भारतीय राज्य की मसौदा जनसंख्या नीति ने
2017 में शादी के नियमों की वैध आयु के उल्लंघन के लिए सरकारी नौकरियों से लोगों
पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा था ?
उत्तर असम
5 मिताली राज ने हाल ही में संपन्न महिला ओडीआई
विश्व कप टूर्नामेंट में ---- इतिहास का निर्माण किया ।
उत्तर महिला ओडीआई में अग्रणी रन बनाने वाली
6 भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘
भारत रत्न ‘ द्वारा अब तक केवल दो विदेशियों को सम्मानित
किया गया है, उनमें से एक नेल्सन मंडेला हैं, दूसरे --- हैं ।
उत्तर खान अब्दुल गफ्फ़र खान
7 राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान --- में
स्थित है।
उत्तर गोवा
8 वर्ष 2017 में कितने एसोसिएट बैंक स्टेट बैंक
ऑफ इंडिया में मिला दिए गए थे ?
उत्तर 5
9 हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार,
किसने संगीत वाद्य यंत्र वीनाका आविष्कार किया था ?
उत्तर ऋषि नारद
10 भारत राज्य वन रिपोर्ट 2015 के अनुसार, किस
राज्य में प्रतिशत के मामले में वनों का सबसे बड़ा वन आवरण है ?
उत्तर मिजोरम
11 मध्यप्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय कहॉं
स्थित है ?
उत्तर उज्जैन
12 निम्नलिखित में से कौन सीधी में स्थित है ?
उत्तर बगदरा अभ्यारण
13 निम्नलिखित में से किस जिले में पचमठा मंदिर स्थित
है ?
उत्तर जबलपुर
14 निम्न लिखित में से किसने पचमढ़ी पहाडियों की
खोज की ?
उत्तर जेम्स फॉर्सिथ
15 किसके सम्मान में 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में
मनाया जाता है ?
उत्तर पंडित जवाहरलाल नेहरू
16 सड़क मार्ग, राजमार्ग
और बंदरगाह के भारत के मंत्री कौन हैं ?
उत्तर नितिन गडकरी
17 बैतूल में प्रत्येक वर्ष ‘ भूत
मेला ‘ कहां आयोजित किया जाता है ?
उत्तर मलाजपुर
18 2016 में ब्रिक्स स्मार्ट शहर कॉन्फ्रेंस ---
में आयोजित की गयी थी ।
उत्तर जयपुर
19 बटेश्वर मंदिरों का समूह ---- में स्थित है ।
उत्तर मुरैना
20 किस देश ने महिला एशिया कप हॉकी चैम्पियनशिप 2017
जीती ?
उत्तर भारत
No comments:
Post a Comment