1 सर सी.वी. रमन ने किस वर्ष में आविष्कार किया जो
रमन प्रभाव के रूप में जाना जाने लगा ?
उत्तर 1928
2 लाली अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर अरूणाचल प्रदेश
3 कौन सा विटामिन मसूड़ों के रक्तस्त्राव की
रोकथाम करता है ?
उत्तर ऐसकॉर्बिक अम्ल
4 भारत छोड़ो आंदोलन कब आरंभ हुआ ?
उत्तर अगस्त 1942
5 ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ प्रत्येक वर्ष ---- को मनाया जाता है ।
उत्तर 17 मई
6 भारतीय संविधान का अनुच्छेद 352 ---- से
संबंधित है
उत्तर राष्ट्रीय आपातकाल
7 अगस्त 2017 में बलात्कार और हमले के आरोपों
में किस विवादास्पद संत को 20 साल के लिए भेजा गया था ?
उत्तर गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सान
8 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहॉं स्थित है ?
उत्तर खड़कवासला
9 जनता पार्टी कब केंद्र की सत्ता में आई थी ?
उत्तर 1977
10 BHIM का परिवर्णी रूप है
उत्तर भारत इंटरफेस फॉर मनी
11 मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के बीच एक सीमा
बनाने वाली नदी है:
उत्तर जामनी
12 निम्नलिखित में से कौन सा मध्य प्रदेश मे
पहला आईएसओ प्रमाणित रेलवे स्टेशन है ?
उत्तर हबीबगंज
13 मेहरागढ़ किला कहॉं स्थित है ?
उत्तर जोधपुर
14 शहडोल जिले में किस शासक के सिक्के पाए गए थे
?
उत्तर कनिष्क
15 निम्नलिखित मे से कौन सा प्रसिद्ध
तीर्थयात्रा केंद्र नर्मदा के तट पर स्थित है ?
उत्तर ओमकारेश्वर
16 किस राष्ट्रीय उद्यान में प्राकृतिक रूप से
समृद्ध यात्रा गंतव्य मधाई स्थित है ?
उत्तर सतपुड़ा
17 देवगढ़ किला किसने बनाया ?
उत्तर गोंड राजा- राजा जाराव
18 भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं
जिनकी 100वीं नवंबर 2017 में मनाई गई थी ?
उत्तर इंदिरा गांधी
19 कौन से भारतीय उत्तर पूर्वी राज्य पर चीन
अपना क्षेत्र होने का दावा करता है ?
उत्तर अरूणाचल प्रदेश
20 किस स्वतंत्रता सेनानी और मंत्री के सम्मान
में 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
के रूप में मनाया जाता है ?
उत्तर मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
No comments:
Post a Comment