Sunday, 12 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 13 दिसंबर


1 इंसेट – 1 बी उपग्रह को किस वर्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया था ?
उत्‍तर 1983

2 सोनाई रूपाई अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में स्थित है ?
उत्‍तर असम

3 किस प्रकार के दांतों का उपयोग खाद्य को पीसने में किया जाता है ?
उत्‍तर दाढ़

4 भारतीय जनसंघ की स्‍थापना वर्ष --- में हुई थी ।
उत्‍तर 1951

5 विश्‍व पर्यावरण दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 5 जून

6 राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्‍यक्ष को ---- द्वारा नियुक्‍त किया जाता है।
उत्‍तर राष्‍ट्रपति

7 9 अगस्‍त को भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम के दौरान किस प्रसिद्ध आंदोलन की वर्षगांठ के रूप्‍ में मनाया जाता है ?
उत्‍तर भारत छोड़ो आन्‍दोलन

8 भारत का संघ्‍ज्ञ लेाक सेवा आयोग संविधान के अनुच्‍छेद ---- के अंतर्गत स्‍थापित किया गया है।
उत्‍तर 315

9 उस भारतीय का नाम बताएं जिसने हॉटमेल की सह-स्‍थापना की ।
उत्‍तर सबीर भाटिया

10 मंगलयान ---- का नाम है।
उत्‍तर भारत का मंगल कृत्रिम मिशन

11 भारत के किस राज्‍य में रूट किमी में सबसे लम्‍बी रेलवे लाइन स्थित है?
उत्‍तर उत्‍तरप्रदेश

12 राजवाड़ा महल --- में स्थित है ।
उत्‍तर इंदौर

13 बाज बहादुर महल --- में स्थित है।
उत्‍तर माण्‍डु

14 शहडोल संभाग में कौन से जिले आते हैं ?
उत्‍तर अनूपपुर, शहडोल, उमरिया

15 धुनिवाले दादा की समाधि कहां स्थित है ?
उत्‍तर खंडवा

16 छिंदवाड़ा में निम्‍न‍िलिखित स्‍थानों में से किस स्‍थान पर गर्म पानी का कुंड स्थित है ?
उत्‍तर अनहोनी

17 निम्‍नलिखित में से कौन सा चन्‍द्रशेखर आजाद का जन्‍मस्‍थान है ?
उत्‍तर भाबरा

18 निम्‍नलिखित में से कौन सा भारतीय शहर, भगवान पशुपतिनाथ के शहर के रूप्‍ में प्रसिद्ध है ?
उत्‍तर मंदसौर

19 नवंबर 2017 में परीक्षण की गई भारत की पहली सबसॉनिक क्रूज मिसाइल का नाम क्‍या है ?
उत्‍तर निर्भय

20 2017 में जारी 200रू के नए बैंक नोट को उल्‍टा करने पर ---- मूल्‍यवर्ग की आकृति है।
उत्‍तर सांची स्‍तूप


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...