Sunday, 12 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 12 दिसंबर

1 होल्‍कर राजवंश की खोज किसने की ?
उत्‍तर मल्‍हार राव होल्‍कर

2 ख्‍याल गायन के लिए विख्‍यात इन्‍दौर घराने की स्‍थापना किसने की थी ?
उत्‍तर अमीर खान

3 भारत की खोज --- द्वारा लिखा गया था ।
उत्‍तर जवाहरलाल नेहरू

4 निम्‍नलिखित में से कौन भारत के पहले मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त थे ?
उत्‍तर सुकुमान सेन

5 राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 25 जनवरी

6 किस मीडिया समूह ने 2017 में आईपीएल के लिए 5 साल का मीडिया अधिकार जीता ?
उत्‍तर स्‍टार इंडिया

7 राष्‍ट्रीय स्‍नूकर चैम्पियनशिप 2016 को किसने जीता ?
उत्‍तर आदित्‍य मेहता

8 कारगिल युद्ध को अन्‍य किस रूप में जाना गया ?
उत्‍तर ऑपरेशन विजय

9 इनमें से कौन सा भारत का एक स्‍थल सीमा राज्‍य नहीं है ?
उत्‍तर उड़ीसा

10 शीर्षक आई डू वॉट आई डू की किसकी किताब हाल ही में जारी की गई थी ?
उत्‍तर रघुराम राजन

11 चित्रकूट रामायण की महाकाव्‍य अवधि से एक लोकप्रिय नाम है, चित्रकूट मध्‍यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्‍तर सतना

12 पटियन्‍दाई मंदिर और गोला मठ कहां स्थित है ?
उत्‍तर सतना

13 मंदसौर में डॉ रघुवीर सिंह के निजी संग्रहालय को ---- कहा जाता है ।
उत्‍तर श्री नटनागर शोध संस्‍थान

14 चौरागढ़ का प्रसिद्ध शिव मंदिर कहां है ?
उत्‍तर पचमढ़ी

15 देवास में प्रसिद्ध सिद्धेश्‍वर मंदिर कहां स्थित है ?
उत्‍तर नेमावर

16 स्‍वतंत्रता से पहले निम्‍नलिखित में से किसे निमाड़ के पेरिस के रूप में उल्‍लेखित किया गया था ?
उत्‍तर बड़वानी

17 आबादी के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्‍य --- है।
उत्‍तर उत्‍तर प्रदेश

18 किस उच्‍च न्‍यायालय ने गंगा और यमुना नदियों को जीवित संस्‍थानों के रूप्‍ में मान्‍यता दी ?
उत्‍तर उत्‍तराखंड उच्‍च न्‍यायालय

19 भारत के मिसाइल मैन के रूप्‍ में किसे कौन जाना जाता है ?
उत्‍तर एपीजे अब्‍दुल कलाम

20 भारत सरकार ने किस एयरलाइन को निजीकरण करने की योजना की घोषणा की है ?
उत्‍तर एयर इंडिया


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...