Thursday, 16 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 16 दिसंबर


1 इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मानव संग्रहालय कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर भोपाल

2 कौन से शहर में बीना रिफायनरी है जिसे भारत ओमान तेल रिफाइनरी के नाम से भी जाना जाता है ओमान ऑयल कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के बीच एक संयुक्‍त उद्धम है ?
उत्‍तर सागर

3 रामधारी सिंह दिनकर को निम्‍नलिखित पुस्‍तकों में से किसके लिए ज्ञानपीठ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था ?
उत्‍तर उर्वशी

4 बघेलखंड मध्‍यप्रदेश के ---- भाग में स्थित है।
उत्‍तर उत्‍तर पूर्वी

5 राष्‍ट्रीय युवा दिवस प्रत्‍येक वर्ष ---- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 12 जनवरी

6 किस भारतीय पत्रकार को हाल ही में बैंगलोर में अपने घर के बाहर गोली मार दी गई थी ?
उत्‍तर गौरी लंकेश

7 ओडीआई मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय कि्रकेटर कौन हैं ?
उत्‍तर चेतन शर्मा

8 2017 के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्‍य अतिथि कौन थे ?
उत्‍तर संयुक्‍त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान

9 भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीमा रेखा को क्‍या कहते हैं ?
उत्‍तर रेडक्लिफ़ रेखा

10 निम्‍नलिखित स्‍थानों में से कौन सा स्‍थान, कढ़ाई की पारंपरिक कला, चिकनकारी के काम के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्‍तर लखनऊ

11 मध्‍यप्रदेश से होकर गुजरने वाली महत्‍वपूर्ण अक्षांश --- है।
उत्‍तर कर्क रेखा

12 पांडव जलप्रपात – में स्थित है ।
उत्‍तर पन्‍ना राष्‍ट्रीय उद्यान

13 शिवपुरी का सूर्य मंदिर --- में स्थित है ।
उत्‍तर सेसाई

14 मध्‍यप्रदेशके किस जिले में सनोधा किला है ?
उत्‍तर सागर

15 भारत में दिया जाने वाला सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार कौन सा है ?
उत्‍तर भारत रत्‍न

16 बड़वानी जिले में स्थित मुख्‍य किले का नाम बताइये ।
उत्‍तर सेंधवा का किला

17 कृषि अवशेषों से सीएनजी बनाने वाला भारत का प्रथम जैव-सीएनजी प्‍लांट यहां स्थित है:
उत्‍तर महाराष्‍ट्र

18 कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना --- में स्थित है
उत्‍तर तमिलनाडु

19 भिंड जिले में पृथ्‍वीराज चौहान के द्वारा निर्मित मंदिर का नाम क्‍या है ?
उत्‍तर वनखंडेश्‍वर मंदिर

20 निम्‍नलिखित में से कौन विश्‍वामित्र पुरस्‍कार 2015 के प्राप्‍तकता्र नहीं थे ?
उत्‍तर अंजलि वशिष्‍ठ  

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...