Monday, 6 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 9 दिसंबर


1 विधानसभा में जीएसटी कानून पारित करने वाला भारत का पहला राज्‍य --- था।
उत्‍तर असम

2 काष्‍ठ विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्‍थान कहॉं स्थित है?
उत्‍तर बैंगलोर

3 भारत में कौन सी संस्‍था एक लोकप्रिय विज्ञान मासिक, साइंस रिपोर्टर का प्रकाशन करती है ?
उत्‍तर एनआईएससीएआईआर

4 निम्‍नलिखित में से कौन सी नदी भोपाल के सबसे निकट बहती है ?
उत्‍तर बेतवा

5 राष्‍ट्रीय खेल दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 29 अगस्‍त

6 एक राज्‍य का राज्‍यपाल एक --- होता है ।
उत्‍तर संवैधानिक प्रमुख

7 वर्तमान में, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन हैं? सीएजी
उत्‍तर राजीव महर्षि

8 भारत के पहले ओडीआई कि्रकेट का कप्‍तान कौन था ?
उत्‍तर अजीत वाडेकर

9 स्‍माइलिंग बुद्धा के नाम से किसे जाना जाता है ?
उत्‍तर भारत के पहले सफल परमाणु बम परीक्षण के लिए कोड नाम

10 अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
उत्‍तर 24

11 हमारे देश में आयोजित  उस कार्यक्रम का नाम क्‍या है, जिसका लक्ष्‍य प्राथमिक विद्यालयों में न्‍यूनतम आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध करना है ?
उत्‍तर  ऑपरेशन ब्‍लैकबोर्ड

12 विक्‍टोरिया मेमोरियल आप किस शहर में पायेंगे ?
उत्‍तर कोलकाता

13 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्‍य प्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे ज्‍यादा है?
उत्‍तर जबलपुर

14 विंध्‍य श्रेणी में सबसे ऊँची चोटी ---- है।
उत्‍तर  गुड़विल चोटी (सद्भावना शिखर )

15 कौन सी नदी रीवा में पुरवा झरने का निर्माण करती है ?
उत्‍तर तमस

16 सड़क मार्ग, राजमार्ग और बंदरगाहों लिए के भारत का कौन सा मंत्री है ?
उत्‍तर नितिन गडकरी

17 सोनगिरी --- का तीर्थ्र स्‍थान है।
उत्‍तर जैन

18 ---- सिंध और बेतवा नदियों के बीच स्थित है।
उत्‍तर अशोकनगर

19 उदयगिरि और खांडागिरी गुफाएं कहां स्थित है ?
उत्‍तर उड़ीसा

20 मध्‍य प्रदेश के प्र‍थम मुख्‍यमंत्री --- थे ।
उत्‍तर रविशंकर शुक्ल

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...