1 जनगणना 2011 के अनुसार, मध्यप्रदेश
में साक्षरता दर क्या है ?
उत्तर 69.32 प्रतिशत
2 निम्नलिखित में से किसे
नवंबर2017 को भारत के 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
था ?
उत्तर एन.के.सिंह
3 नवंबर 2017 को महिलाओं की एकल श्रेणी में
बैडमिंटन के 82वें वरिष्ट राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब को किसने जीता
उत्तर साइना नेहवाल
4 मध्यप्रदेश विधान सभा के सभापति कौन हैं ?
उम्मर सीतासरन शर्मा
5 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय कि्रकेट में 3 दोहरे –
शतक बनाने वाला एकमात्र खिलाड़ी कौन है ?
उत्तर रोहित शर्मा
6 हिन्दुस्तानी संगीत के जनक ‘ तानसेन ‘ मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से
स्थान से संबंधित हैं?
उत्तर बेहट
7 ओशो रजनीश का जन्म मध्यप्रदेश के निम्नलिखित
में से कौन से जिले में हुआ था ?
उत्तर नरसिंहपुर
8 वर्तमान मध्यप्रदेश विधानसभा का कार्यकाल कब
समाप्त होना नियत है ?
उत्तर जनवरी 2019
9 ‘ आम आदमी पार्टी ‘ के 20 विधायकों को निम्नलिखित आधार के चलते जनवरी 2018 अयोग्य घोषित
किया गया था ?
उत्तर लाभ कमानेवाला पद संभालना
10 मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का ध्येय वाक्य
क्या है ?
उत्तर अतुल्य भारत का ह्रदय
11 मध्यप्रदेश शासन के तहत पारस चंद्र जैन ---
मंत्री हैं
उत्तर ऊर्जा मंत्री
12 मध्यप्रदेश में ‘ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ‘ कहॉं स्थित है ?
उत्तर भोपाल
13 मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से शहर
मे सिक्योरिटी पेपर मिल स्थित है ?
उत्तर होशंगाबाद
14 ‘मेरी इक्यावन
कविताऍं’ मध्यप्रदेश से संबंधित निम्नलिखित में से लेखक की
कृति हैं?
उत्तर अटल बिहारी वाजपेयी
15 भारत में निम्नलिखित में से किस धर्म के साथ ‘ टावर ऑफ साइलेंस ‘ संबंधित है ?
उत्तर पारसी
16 प्रथम भारतीय स्वदेशी रंगीन फिल्म निम्नलिखित
में से कौन सी है ?
उत्तर किसान कन्या
17 डॉ.एम. बालमुरलीकृष्ण --- के एक प्रसिद्ध
कलाकार थे ।
उत्तर कर्नाटक गायन
No comments:
Post a Comment