Saturday, 4 August 2018

Group-4, Asstt. Grade -3 Stenographer , Stenotypist , Data Entry Operator Combined Recruitment Test - 2018 28th July 2018 02:00PM


1 जनगणना 2011 के अनुसार, मध्‍यप्रदेश में साक्षरता दर क्‍या है ?
उत्‍तर 69.32 प्रतिशत

2 निम्‍नलिखित में से किसे नवंबर2017 को भारत के 15वें वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्‍त किया गया था ?
उत्‍तर एन.के.सिंह

3 नवंबर 2017 को महिलाओं की एकल श्रेणी में बैडमिंटन के 82वें वरिष्‍ट राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप खिताब को किसने जीता
उत्‍तर साइना नेहवाल

4 मध्‍यप्रदेश विधान सभा के सभापति कौन हैं ?
उम्‍मर सीतासरन शर्मा

5 एकदिवसीय अं‍तराष्‍ट्रीय कि्रकेट में 3 दोहरे – शतक बनाने वाला एकमात्र खिलाड़ी कौन है ?
उत्‍तर रोहित शर्मा

6 हिन्‍दुस्‍तानी संगीत के जनक तानसेन मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से कौन से स्‍थान से संबंधित हैं?
उत्‍तर बेहट

7 ओशो रजनीश का जन्‍म मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से कौन से जिले में हुआ था ?
उत्‍तर नरसिंहपुर

8 वर्तमान मध्‍यप्रदेश विधानसभा का कार्यकाल कब समाप्‍त होना नियत है ?
उत्‍तर जनवरी 2019

9 आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को निम्‍नलिखित आधार के चलते जनवरी 2018 अयोग्‍य घोषित किया गया था ?
उत्‍तर लाभ कमानेवाला पद संभालना

10 मध्‍यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का ध्‍येय वाक्‍य क्‍या है ?
उत्‍तर अतुल्‍य भारत का ह्रदय

11 मध्‍यप्रदेश शासन के तहत पारस चंद्र जैन --- मंत्री हैं
उत्‍तर ऊर्जा मंत्री

12 मध्‍यप्रदेश में माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर भोपाल

13 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से कौन से शहर मे सिक्‍योरिटी पेपर मिल स्थित है ?
उत्‍तर होशंगाबाद

14 मेरी इक्‍यावन कविताऍं मध्‍यप्रदेश से संबंधित निम्‍नलिखित में से लेखक की कृति हैं?
उत्‍तर अटल बिहारी वाजपेयी

15 भारत में निम्‍नलिखित में से किस धर्म के साथ टावर ऑफ साइलेंस संबंधित है ?
उत्‍तर पारसी

16 प्रथम भारतीय स्‍वदेशी रंगीन फिल्‍म निम्‍नलिखित में से कौन सी है ?
उत्‍तर किसान कन्‍या

17 डॉ.एम. बालमुरलीकृष्‍ण --- के एक प्रसिद्ध कलाकार थे ।
उत्‍तर कर्नाटक गायन


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...