Tuesday, 14 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 14 दिसंबर


1 मध्‍य प्रदेश के कौन से जिले में अफीम की खेती की जाती है ?
उत्‍तर मंदसौर

2 काकरापार परमाणु शक्ति केन्‍द्र --- में स्थित है ।
उत्‍तर गुजरात

3 कुली एक प्रसिद्ध भारतीय लेखक की रचना है, वे कौन है ?
उत्‍तर मुल्‍क राज आनंद

4 भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे ?
उत्‍तर सरदार वल्‍लभ भाई पटेल

5 भारतीय सेना दिवसप्रत्‍येक वर्ष------ को मनाया जाता है।
उत्‍तर 15 जनवरी

6 सितंबर 2017 में भारत की दूसरी महिला रक्षा मंत्री किसे नियुक्‍त किया गया था ?
उत्‍तर निर्मला सीतारमण

7 सितंबर 2017 में पी.वी.सिंधु ने कौन सा प्रमुख खिताब जीता था ?
उत्‍तर कोरियाई ओपन

8 भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय की प्रथम महिला न्‍यायाधीश कौन है ?
उत्‍तर जस्टिस फातिमा एम.बीबी.

9 केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड के मौजूदा अध्‍यक्ष कौन हैं ?
उत्‍तर प्रसून जोशी

10 भारत में प्रकाशित होने वाला पहला अंग्रेजी समाचार पत्र कौन सा था ?
उत्‍तर बंगाल गजट

11 भारत राज्‍य वन रिपोर्ट 2015 के अनुसार देश के किस राज्‍य में सबसे अधिक वन आच्‍छादन है ?
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

12 मध्‍यप्रदेश में, मैंगनीज --- जिलों में पाई गई ।
उत्‍तर बालाघाट और छिंदवाड़ा

13 मोहज माता मंदिर शिवपुरी के --- में स्थित है ।
उत्‍तर तेराही

14 सतना जिले में गोला मठ कहां स्थित है ?
उत्‍तर मैहर

15 मंदसौर में शिवना नदी के किनारे एक प्रसिद्ध मंदिर --- है 
उत्‍तर पशुपतिनाथ

16 हरदा जिले की प्रसिद्ध तेली की सराय --- में स्थित है।
उत्‍तर हंडिया

17 मध्‍य प्रदेश के किस शहर से मशहूर गायक कुमार गंधर्व संबंधित हैं ?
उत्‍तर देवास

18 जनसंख्‍या के आधार पर मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर है
उत्‍तर इंदौर

19 विशेष जनजाति की जनसंख्‍या में नंबर एक स्‍थान पर --- राज्‍य है ।
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

20 बड़वानी में ---- की सबसे बड़ी प्रतिमा है।
उत्‍तर भगवान आदिनाथ



No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...