1 मध्यप्रदेश में लेदर कॉम्पलेक्स --- में स्थापित
किया गया है।
उत्तर देवास
2 मेघाघट बाघ संरक्षण किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर महाराष्ट्र
3 भारत में सर्वप्रथम चिकित्सीय महाविद्यालय
कहॉं स्थापित किया गया था ?
उत्तर कोलकाता
4 मध्यप्रदेश में अपनी छात्रवृत्ति के लिए
प्रसिद्ध क्षिप्रा नदी के तट पर कौन सा प्राचीन भारतीय शहर पाया जाता है ?
उत्तर उज्जैन
5 अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस,
प्रत्येक वर्ष --- को मनाया जाता है ।
उत्तर 12 अगस्त
6 किस आयोग ने केंद्र राज्य के रिश्तों का परीक्षण
किया है ?
उत्तर सरकारिया आयोग
7 एयर इंडिया के किस पूर्व सी.एम.डी. को रेलवे
बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था ?
उत्तर अश्वनी लोहानी
8 29 अगस्त को --- के अवसर पर राष्ट्रीय खेल
दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
उत्तर हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन
9 किस तिथि को भारत में आपातकाल की घोषणा की गई
थी ?
उत्तर 25 जून 1975
10 भारत द्वारा ढका हुआ भू-पृष्ठ का प्रतिशत ---
है ।
उत्तर 2.4
11 अगस्त 2017 में भारत के मुख्य न्यायाधीश के
रूप में किसने शपथ ली थी ?
उत्तर दीपक मिश्रा
12 घाटीगॉव वन्यजीव अभ्यारण्य मध्य प्रदेश के
किस जिले के पास स्थित है
उत्तर ग्वालियर
13 जनगणना 2011 के अनुसार, देश
का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य --- है।
उत्तर उत्तरप्रदेश
14 कोल बेड मीथेन ---- मे पाया गया है।
उत्तर शहडोल
15 श्योपुर बड़ौदा रोड पर श्योपुर में 18वीं
शताब्दी की हवेली --- है।
उत्तर नयागांव
16 रीवा में गुफा लेखन कहॉं पाया जाता है ?
उत्तर केवटी
17 मंडला जिले का ऐतिहासिक किला ---- में है
उत्तर रामनगर
18 ग्वालियर के प्रसिद्ध संग्रहालय का नाम
बताऍं।
उत्तर गुजरी महल संग्रहालय
19 दमोह जिले में स्थित जागेश्वर नाथ मंदिर कहां
है ?
उत्तर बांदकपुर
20 मध्यप्रदेश में स्थित सिल्हारा गुफाएं निम्नलिखित
में से किस स्थान में है ?
उत्तर अनूपपुर
No comments:
Post a Comment