Saturday, 4 August 2018

Group-4, Asstt. Grade -3 Stenographer , Stenotypist , Data Entry Operator Combined Recruitment Test – 2018 30th July 2018 09:00AM

1 मध्‍य प्रदेश के मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन हैं ?
उत्‍तर न्‍यायाधीश हेमंत गुप्‍ता

2 मध्‍य प्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस जिले में अफीम ओर चरस का उत्‍पादन सबसे अधिक होता है ?
उत्‍तर मंदसौर

3 भारत के प्रथम और सबसे उम्रदराज उस मतदाता का नाम क्‍या है , जिन्‍होंने 9 नवबंर 2017 को हिमाचल प्रदेश में हुए चुनावों में अपनी फ्रेंचाइजी का इस्‍तेमाल किया था ?
उत्‍तर श्‍याम शरण नेगी

4 विजुअल आर्ट में योगदान देने के लिए, वर्ष 2018 में राष्‍ट्रीय कालिदास सम्‍मान से किसे सम्‍मानित किया गया है ?
उत्‍तर अंजोली इला मेनन

5 2018 में इंफोसिस के सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है ?
उत्‍तर सलिल  पारेख

6 मध्‍यप्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी कौन हैं ?
उत्‍तर सलीना सिंह

7 केरल में कालाडी ---- का जन्‍मस्‍थल है ।
उत्‍तर आदि शंकरा

8 जनवरी 2018 में आयोजित सातवॉं राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव निम्‍नलिखित में से किस शहर में आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर बैंगलोर

9 किस भारतीय ने वर्ष 2017 में आईसीसी पुरूष क्रिकेट खिलाड़ी के लिए  सर गारफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफीको जीता ?
उत्‍तर विराट कोहली

10 नवंबर 2017 में आयोजित  विश्‍व भारोत्‍तोलन प्रतियोगिता में दो दशक बाद पहली बार भारत की निम्‍नलिखित में से किस खिलाड़ी ने स्‍वर्णपदक जीता ?
उत्‍तर सैखोम मीराबाई चानू

11 मध्‍यप्रदेश में स्थित निम्‍नलिखित बाघ अभ्‍यारण्‍यों में से कौन सा  मोगली की असली भूमि और रूडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखित प्रसिद्ध  जंगल बुकका  क्षेत्र माना जाता है ?
उत्‍तर पेंच राष्‍ट्रीय उद्यान

12 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित शहरों में से कहां रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय स्थित है ?
उत्‍तर जबलपुर

13 मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्‍यक्ष कौन हैं ?
उत्‍तर न्‍यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन

14 मध्‍य प्रदेश वित्‍तीय निगम का मुख्‍य कार्यालय कहां स्थित है ?
उत्‍तर इंदौर

15 मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल के रूप में प्रभार लेने से पूर्व श्रीमती आनंदीबेन पटेल किस भारतीय राज्‍य की मुख्‍यमंत्री थीं?
उत्‍तर गुजरात

16 मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा  राष्‍ट्रीय शरद जोशी सम्‍मान को ---- के क्षेत्र में दिया जाता है ।
उत्‍तर हिन्‍दी व्‍यंग्‍य

17 अवधी बोली में 1540 में लिखे गए महाकाव्‍य पद्मावत के रचयिता कौन हैं
उत्‍तर मलिक मुहम्‍मद जायसी

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...