Saturday, 4 August 2018

Group-4, Asstt. Grade -3 Stenographer , Stenotypist , Data Entry Operator Combined Recruitment Test – 2018 30th July 2018 02:00PM

1 हम्‍पी, दक्षिण भारत के किस साम्राज्‍य का अवशेष है ?
उत्‍तर विजयनगर

2 जनगणना 2011 के अनुसार, मध्‍यप्रदेश के प्रति वर्ग किलोमीटर का औसत घनत्‍व क्‍या है ?
उत्‍तर  236

3 निम्‍नलिखित में से किसे  आधुनिक भारतीय मूर्तिकला का जनक कहा जाता है ?
उत्‍तर रामकिंकर बैज

4 लोकसभा की पहली महिला महासचिव के रूप में किसको नियुक्‍त किया गया है ?
उत्‍तर स्‍नेहलता श्रीवास्‍तव

5 मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी मध्‍य प्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान पर स्थित है ?
उत्‍तर जबलपुर

6 जुलाई 2018 तक मध्‍य प्रदेश में कितने जिले हैं ?
उत्‍तर 51

7 उस चक्रवात का नाम क्‍या है जिसने नवंबर से दिसंबर 2017 में केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में कहर बरपाया ?
उत्‍तर ओखी
8 मध्‍यप्रदेश में सांची के स्‍तूप में देखी जाने वाली सजावट की शैली को --- कहा जाता है ।
उत्‍तर भरहुत

9 राजा बनने से पहले सम्राट अशोक, वर्तमान में मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित जिलों में से किसके राज्‍यपाल थे ?
उत्‍तर उज्‍जैन

10 निम्‍नलिखित में से कौन सा पहला राज्‍य है जिसका अपना लोगो है
उत्‍तर बेंगलूरू

11 निम्‍नलिखित कंपनियों में से किसने  खेलो इंडिया स्‍कूल गेम्‍स 2018 के प्रसारण अधिकार प्राप्‍त किए हैं ?
उत्‍तर स्‍टार स्‍पोर्टस

12 मध्‍यप्रदेश की निम्‍न‍लिखित जनजातियों में से किसकी सांस्‍कृतिक पहचान भागोरिया  नृत्‍य शैली है ?
उत्‍तर बैगा

13 अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाली झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई ने ग्‍वालियर के पास वर्ष --- में अपना जीवन गंवा दिया था।
उत्‍तर 1858

14 निम्‍नलिखित में से किस नदी के तट पर उज्‍जैन स्थित है ?
उत्‍तर क्षिप्रा

15 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस जिले में भीमबेटिका शैलाश्रय स्थित हैं ?
उत्‍तर रायसेन

16 दिल्‍ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर --- को समर्पित है ।
उत्‍तर स्‍वामी नारायण

17 भारत के अमर कवि- नाटककार कालिदास,मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान से जुडे थे ?
उत्‍तर उज्‍जैन

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...