1 कौन सा शहर मध्यप्रदेश के ‘वाणिज्यिक
राजधानी’ के रूप में जाना जाता है ?
उत्तर इंदौर
2 किस राज्य ने गीता जोहरी को अपनी पहली महिला
डीजीपी के रूप् में नियुक्त किया है ?
उत्तर गुजरात
3 प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी में अधिवृत्ति प्राप्त
करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
उत्तर अर्दशीर कर्सटजी
4 अंटार्कटिका में पहले भारतीय अभियान के नेता
कौन थे ?
उत्तर एस.जेड.कासिम
5 भारत में कौन से राज्य में सबसे बड़ा कोयला
भंडार है ?
उत्तर
झारखंड
6 ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ भारत में हर साल ----- को मनाया जाता है ।
उत्तर 5 अप्रैल
7 भारतीय संविधान का भाग 4 ए किससे संबंध रखता
है:
उत्तर मूल कर्तव्य
8 इंफोसिस का कौनसा सह संस्थापक 2017 में
गैर-कार्यकारी, गैर स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में अपने बोर्ड में
लौट आया ?
उत्तर नंदन नीलकणी
9 किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की आधिकारिक
भाषाओं में से एक फ्रेंच है ?
उत्तर पुदुचेरी
10 उस भारतीय का नाम बताएं जिसकी कविता को बांग्लादेश
के राष्ट्रीय गान के रूप् में अपनाया गया था ?
उत्तर रविन्द्रनाथ टैगोर
11 भारत में कौन सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक
है ?
उत्तर पश्चिम बंगाल
12 भारतरत्न पुरस्कार विजेता बिस्मिल्ला खान
किस संगीत वाद्ययंत्र के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर शहनाई
13 भारत ने प्रथम कि्रकेट विश्व कप किस वर्ष में
जीता था ?
उत्तर 1983
14 जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान (मंडला प्लांट
जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान )---- में स्थित है ।
उत्तर मध्यप्रदेश
15 उमरिया मंदिरों में नक्काशियॉं----- के समान
हैं ।
उत्तर खजुराहो
16 आदेगांव का किला कहां स्थित है ?
उत्तर सिवनी
17 मध्यप्रदेश में पांडव गुफाएं कहां स्थित है ?
उत्तर पचमढ़ी
18 वन विहार भोपाल को राष्ट्रीय उद्यान कब घोषित
किया गया था ?
उत्तर 1983
19 भिंड का अटेर किला --- नदी के किनारे स्थित है
।
उत्तर चंबल
20 जम्मू एवं कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री
--- है ।
उत्तर महबूबा मुफ्ती
No comments:
Post a Comment