Tuesday, 7 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 10 दिसंबर

1 भीमबेटका की गुफाएं --- के लिए प्रसिद्ध हैं।
उत्‍तर शैल चित्रों

2 मध्‍य प्रदेश के किस जिले में ‘’ लक्ष्‍मीबाई नेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन स्थित है ?
उत्‍तर ग्‍वालियर

3 परमाणु ऊर्जा आयोग देश में परमाणु ऊर्जा गतिविधियों हेतु नीति प्रतिपादित करने के लिए उत्‍तरदायी है। यह कब स्‍थापित किया गया था ?
उत्‍तर 1948

4 निम्‍नलिखित में से किस पदार्थ की कमी के कारण बेरी-बेरी होता है ?
उत्‍तर विटामिन बी 1

5 अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्‍थापना कब हुई थी ?
उत्‍तर 1906

6 अंतराष्‍ट्रीय बाघ दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है।
उत्‍तर 29 जुलाई

7 राज्‍यों में अध्‍यादेश कौन लागू करता है ?
उत्‍तर राज्‍यपाल

8 इस हिमालयी क्षेत्र में एक महीने के लंबे समय तक सैन्‍य गतिरोध में भारत और चीन बंद थे । क्षेत्र का नाम बताएं
उत्‍तर डोकलाम

9 डॉ.बी.आर.अम्‍बेडकर द्वारा निम्‍नलिखित में से कौन सा अनुच्‍छेद संविधान का दिल और आत्‍मा कहलाता है ?
उत्‍तर अनुच्‍छेद 32

10 टाटा समूह कंपनियों के संस्‍थापक कौन हैं ?
उत्‍तर जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा

11 निम्‍न में से कौन सी नृत्‍य शैली रूक्मिणी देवी अरूंडेल से संबंधित है ?
उत्‍तर भरतनाटयम

12 भारत में सबसे बड़ा रेगिस्‍तान --- में है
उत्‍तर राजस्‍थान

13 काफी उच्‍च  श्रेणी का लौह अयस्‍क, --- के जिलों में पाया जाता है ।
उत्‍तर दुर्ग और बस्‍तर

14 नोबेल पुरस्‍कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी का जन्‍म --- में हुआ था
उत्‍तर विदिशा

15 मंगलनाथ का मंदिर कहां है, जो मंगल ग्रह को समर्पित है ?
उत्‍तर उज्‍जैन

16 महाराज छत्रसाल की समाधि कहां स्थित है ?
उत्‍तर धुब्रेला

17 कर्नल मार्टिन द्वारा किस मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था ?
उत्‍तर बैजनाथ महादेव म‍ंदिर

18 2014 में इस समुदाय को अल्‍पसंख्‍यक का दर्जा मिला, उसका नाम बताएं ।
उत्‍तर जैन

19 ओलंपिक में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला पहलवान --- है
उत्‍तर साक्षी मलिक

20 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्‍यप्रदेश की साक्षरता दर --- थी
उत्‍तर 70.6 प्रतिशत 

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...