Friday 31 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 22 दिसंबर


1 मध्‍यप्रदेश की पहली महिला राज्‍यपाल कौन थी ?
उत्‍तर सरला ग्रेवाल

2 भारत में सांख्यिकी में अनुसंधान के लिए  नींव किसने रखी ?
उत्‍तर पी.सी.महालनोबिस

3 निम्‍न में से किसने अकबर के दीन-ए-इलाही को स्‍वीकार किया ?
उत्‍तर बीरबल

4 किस भारतीय वैज्ञानिक को गूगल डूडल्‍स ने सितंबर 2017 में अपनी 100वी जयंती पर सम्‍मानित किया था ?
उत्‍तर असीमा चटर्जी

5 निम्‍नलिखित में से वह कौन है, जो फुटबॉल में पचास अंतरराष्‍ट्रीय गोल करने वाला पहला भारतीय है ?
उत्‍तर सुनील छेत्री

6 भारतीय नौसेना के अखिल महिला अभियान का नाम क्‍या है, जो कि 11 सितंबर 2017 को दुनिया भर में परिभ्रमण करने के उद्देश्‍य से स्‍थापित की गई ?
उत्‍तर नविका सागर परिक्रमा

7 निम्‍नलिखित में से कौनसी दादरा और नगर हवेली के संघीय क्षेत्र की राजधानी है ?
उत्‍तर सिलवासा

8 किस देश के शरणार्थियों की सहायता के लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन इंसानियत का कार्यक्रम शुरू किया गया है ?
उत्‍तर म्‍यांमार

9 निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य का लोकप्रिय नृत्‍य भांगड़ा है ?
उत्‍तर पंजाब

10 पूर्व भोपाल राज्‍य का पहला सिंचाई टैंक, पलाकमती --- में स्थित है ।
उत्‍तर रायसेन

11 मध्‍यप्रदेश का सबसे अधिक आबादी वाला शहर ---- है।
उत्‍तर इंदौर

12 भारत के 12 ज्‍योतिर्लिगों मे से  एक ---- में है।
उत्‍तर महाकालेश्‍वर

13 बगदरा वन्‍यजीव अभ्‍यारण की स्‍थापना कब हुई थी ?
उत्‍तर 1978

14 मध्‍यप्रदेश में एल्‍कालॉइड कारखाना कहां स्थित है ?
उत्‍तर नीमच

15 रानी दुर्गावती की समाधि ----- में स्थित है ।
उत्‍तर जबलपुर

16 डिंडोरी में बुढ़ी माई का मंदिर ---- नदी के किनारे पर स्थित है।
उत्‍तर बुदनर

17 प्रसिद्ध जैन तीर्थयात्रा केंद्र मुक्‍तागिरी कहॉं स्थित है?
उत्‍तर बैतूल

18 प्रसिद्ध पवित्र स्‍थल, केदारनाथ, ----- में स्थित है।
उत्‍तर उत्‍तराखंड

19 निम्‍नलिखित पुरस्‍कारों में से कौन सा मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा खिलाडि़यों को दिया गया है ?
उत्‍तर विक्रम पुरस्‍कार

20 भोपाल में राजा एडवर्ड संग्रहालय भवन ---- द्वारा बनाया गया था ।
उत्‍तर नवाब सुल्‍तान जहान बेगम

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 22 दिसंबर


1 निम्‍नलिखित लोकप्रिय खिलाडि़यों में से कौन सा मध्‍यप्रदेश से नहीं है ?
उत्‍तर कीर्ति आज़ाद

2 भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 103वां सत्र --- में आयोजित हुआ था ।
उत्‍तर मैसूर

3 भारत के तृतीय उपराष्‍ट्रपति कौन थे ?
उत्‍तर वराहगिरी वेंकटगिरी

4 भारत में हर साल राष्‍ट्रीय पर्यटन दिवस ‘’ ----- को मनाया जाता है।
उत्‍तर 25 जनवरी

5 हाल ही में, भारतीय वायु सेना के पहले एयर मार्शल का निधन हो गया। उनका क्‍या नाम था ?
उत्‍तर अर्जन सिंह

6 निम्‍नलिखित में से किस टीम ने 2016 में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) टूर्नामेंट जीता ?
उत्‍तर पटना पाइरेट्स

7 1885 में किसकी अध्‍यक्षता में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक बॉम्‍बे में हुई थी ?
उत्‍तर व्‍योमेश चंद्र बनर्जी

8 निम्‍नलिखित में से आंध्र प्रदेश की प्रस्‍तावित राजधानी कौन सी है ?
उत्‍तर अमरावती

9 NRLM का अर्थ है:
उत्‍तर National Rural Livelihood Mission राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

10 गदाधर चट्टोपाध्‍याय का मूल नाम था :
उत्‍तर रामकृष्‍ण परमहंस

11 कोणार्क मंदिर ----- राज्‍य में स्थित है ।
उत्‍तर उड़ीसा

12 निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान पर मेघदूत गार्डन (उपवन ) स्थित है ?
उत्‍तर इंदौर

13 किस जिले में मादा रॉक कट गुफाएं स्थित है ?
उत्‍तर सिंगरौली

14 इनमें से कौन व्‍यक्ति भारत के प्रथम उपराष्‍ट्रपति थे और बाद में राष्‍ट्रपति बनें ?
उत्‍तर एस राधाकृष्‍णनन

15 मध्‍यप्रदेश में नर्मदा हर्बल पार्क कहां स्थित है ?
उत्‍तर होशंगाबाद

16 ---- देवास में स्थित है ।
उत्‍तर मुद्रा मुद्रण प्रेस

17 उस नदी का नाम बताइये जो बड़वानी जिले के  उत्‍तरी भाग को छूती है।
उत्‍तर नर्मदा

18 भारत में प्रथम राज्‍य जिसमें प्रसन्‍नता के लिए एक अलग विभाग है:
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

19 भारत का पहला दलित राष्‍ट्र‍पति ---- है।
उत्‍तर के आर  नारायणन

20 ताजमहल किस राज्‍य में स्थित है ?
उत्‍तर उत्‍तर प्रदेश

Thursday 30 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 21 दिसंबर


1 भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्‍यालय कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर देहरादून

2 निम्‍नलिखित में से तुलसीदास की रचना कौन सी है ?
उत्‍तर रामचरित मानस

3 संगमरमर की चट्टानें ---- शहर के समीप पायी जाती है ।
उत्‍तर जबलपुर

4 हिन्‍दी दिवस प्रत्‍येक वर्ष ---- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 14 सितंबर

5 भारत में सशस्‍त्र बलों के सर्वोच्‍च कमांडर --- हैं ।
उत्‍तर राष्‍ट्रपति
6 भारत में 12 ज्‍योर्तिलिंग हैं उनमें से दो मध्‍यप्रदेश में स्थित हैं। ये इन स्‍थानों पर स्थित हैं:
उत्‍तर उज्‍जैन और ओंकारेश्‍वर

7 इनमे से कौन विश्‍व चैम्पियनशिप 2017 में, जेवेलिन थ्रो में फाइनल राउंड के लिए क्‍वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बनें ?
उत्‍तर देविंदर कान्‍ग

8 ओलंपिक में व्‍यक्तिगत स्‍वर्ण पदक जीतने वाला एकमात्र भारतीय कौन है ?
उत्‍तर अभिनव बिंद्रा

9 जब वित्‍तीय क्षेत्रों में तेजी से सुधार किए जा रहे थे उस समय पी.वी. नरसिम्‍हा राव की सरकार में वित्‍तमंत्री कौन थे ?
उम्‍मर डॉ. मनमोहन सिंह

10 भारत में पहली कम्‍प्‍यूटर साक्षर पंचायत --- में स्थित है ।
उत्‍तर केरल

11 रीवा कुंड ---- में स्थित है।
उत्‍तर माण्‍डू

12  निम्‍नलिखित में से कौनसा जिला मालवा क्षेत्र में नहीं आता है ?
उत्‍तर माण्‍डला 

13 खजुराहो नृत्‍य पर्व हर वर्ष मनाया जाता है। यह पर्व प्राय: ---- माह में मनाया जाता है।
उत्‍तर फरवरी

14 राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कार 2009-10 में निम्‍नलिखित राज्‍यों में से किस राज्‍य ने सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य प्रथम पुरस्‍कार का पुरस्‍कार जीता ?
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश  

15 राहेली का सूर्य मंदिर----- में स्थित है ।
उत्‍तर सागर

16 मंडला जिले में कौन सा राष्‍ट्रीय उद्यान स्थित है ?
उत्‍तर कान्‍हा

17 भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्‍थान का मुख्‍यालय ---- में है।
उत्‍तर ग्‍वालियर

18 दतियावाकर कहलाने वाली कौन सी किताब, दातिया का उल्‍लेख करती है ?
उत्‍तर महाभारत

19 बत्‍तीसी बावरी, जो एक जल निकाय है ----- में स्थित है ।
उत्‍तर चंदेरी

20 निम्‍नलिखित में से किसको सतपुड़ा की रानी कहा जाता है ?
उत्‍तर पंचमढ़ी



पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 21 दिसंबर


1 वर्ष 1977-78 के दौरान, निम्‍न में से कौन मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री थे ?
उत्‍तर कैलाश चंद्र जोशी

2 वह नदी जिसके नाम का अर्थ ‘’ गिवर ऑफ प्‍लेजर ‘’ है, कौन सी है :
उत्‍तर नर्मदा

3 मालवा क्षेत्र के नाथ समुदाय में संगीत का सबसे लोकप्रिय रूप, इसका सस्‍वर पाठ है:
उत्‍तर भृतहरि लोकगाथा

4 भारत की पहली जिमनास्‍ट दीपा करमाकर, जिन्‍होंने ओलंपिक के लिए योग्‍यता प्राप्‍त की, राज्‍य से हैं ?
उत्‍तर त्रिपुरा

5 निम्‍न में से कौन सा भारतीय पुरस्‍कार जिसे सीएसआईआर द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में दिया जाता है ?
उत्‍तर एस.एस.भटनागर पुरस्‍कार

6 1898 में ज्‍यूर तक प्रथम भारतीय सूर्य ग्रहण अभियान का नेतृत्‍व किसने किया था ?
उत्‍तर के.डी. नेगमवाला

7 निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में अरावली पर्वतश्रेणियों स्थित है ?
उत्‍तर राजस्‍थान

8 भारत सरकार ने हाल ही में सितम्‍बर 2015 को पीएमकेकेकेवाई का शुभारम्‍भ किया जो कि ----- द्वारा प्रभावित क्षेत्रों और लोगों के कल्‍याण के लिए कार्य करेगी ।
उत्‍तर खनन गतिविधियों

9 अं‍तर्राष्‍ट्रीय शांति दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 21 सितंबर

10 किस संशोधन द्वारा भारत के संविधान की प्रस्‍तावना में धर्मनिरपेक्षता शब्‍द को जोड़ दिया गया था ?
उत्‍तर 42वें

11 भारतीय पुरूष कबड्डी , विश्‍व कप 2016 में ---5 को हराकर जीते थे ।
उत्‍तर ईरान

12 भारत के राष्‍ट्रीय प्रतीक के आधार प्‍लेट के नीचे अंकित सत्‍यमेव जयते शब्‍द को ---- से लिया गया है ।
उत्‍तर मुंडकोपनिषद्

13 नमामी गंगे --- के लिए एक परियोजना है।
उत्‍तर गंगा नदी की सफाई

14 राष्‍ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्‍थान ---- में स्थित है ।
उत्‍तर हैदराबाद

15 वर्ष 2016 में किसने ज्ञानपीठ पुरस्‍कार 52 वां जीता ?
उत्‍तर शंख घोष

16 निम्‍नलिखित में से कौन देवी हरसिद्धि का एक भक्‍त था ?
उत्‍तर विक्रमादित्‍य

17 ग्‍वालियर से बट्टोबाई ने किस काम के क्षेत्र में अंतरराष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त की है ?
उत्‍तर गुडि़या शिल्‍प

18 भगवान बुद्ध के शिष्‍यों, सारिपुत्र और महा मोगल्‍लयाना के अवशेष कहां रखे गये हैं ?
उत्‍तर सांची

19 भिंड जिले में प्रसिद्ध किला कौन सा है ?
उत्‍तर अटेर

20 मध्‍यप्रदेश में केंद्रीय फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्‍थान कहां स्थित है ?
उत्‍तर बुदनी

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 20 दिसंबर


1 बाग की गुफाएं --- जिले में स्थित हैं।
उत्‍तर धार

2 मध्‍यप्रदेश मे पहला जलाभिषेक अभियान ---- में प्रारंभ किया गया था।
उत्‍तर 2006

3 निम्‍नलिखित हड्डियों में से कौन सी मानव कंठ की है ?
उत्‍तर ऐटलस

4 राष्‍ट्रीय न्‍यूजप्रिंट एवं पेपर मिल्‍स लिमिटेड ने 1955 में उत्‍पादन शुरू किया था। यह किस राज्‍य में स्थित है ?
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

5 विश्‍व खाद्य दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनायाा जाता है ।
उत्‍तर 16 अक्‍टूबर

7 ली कोर्बुजिए ने किस भारतीय शहर को डिजाइन करने में भारत सरकार की सहायता की ?
उत्‍तर चंडीगढ़

8 2017 में किस ग्रैंड स्‍लैम खिताब को रोहन बोपन्‍ना ने जीता ?
उत्‍तर फ्रेंच ओपन मिक्‍सड डबल्‍स

9 संसद के लोक लेखा समिति के अध्‍यक्ष इनके द्वारा नियुक्‍त किए जाते हैं :
उत्‍तर लोकसभा के वक्‍ता

10 महापरिनिर्वाण मंदिर कहां स्थित है ?
उत्‍तर कुशीनगर

11 2017-18 के केंद्रीय बजट में घोषित चुनावी बांड योजना का उद्देश्‍य है:
उत्‍तर राजनीतिक दलों के वित्‍त पोषण में अधिक पारदर्शिता लाना

12 यूनेस्‍को द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त मानवता के मौखिक एवं अमूर्त विरासत की श्रेष्‍ठ कृतियों के रूप में कूडियाट्टम है:
उत्‍तर केरल में नृत्‍य का पारंपरिक रूप

13 मध्‍यप्रदेश का संजय गांधी थर्मल पावर स्‍टेशन ----- में स्थित है ।
उत्‍तर उमरिया

14 स्‍कॉटलैंड के एक चर्च से प्रेरित होकर, एक स्‍कॉटिश राज‍नयिक ने सीहोर में चर्च बनवाया था। यह कब बना था ?
उत्‍तर 1838

15 रायसेन जिले में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर कहां है ?
उत्‍तर भोजपुर

16 जोगिया चट्टान चारमूर्ति --- में स्थित है ।
उत्‍तर जबलपुर

17 नर्मदा और सोन नदियों के उद्गम का नाम बताइए:
उत्‍तर अमरकंटक

18 भोपाल में स्थित सबसे बड़ी मस्जिद का नाम बताइये ।
उत्‍तर ताज-उल-मस्जिद

19 स्‍वामी विवेकानंद --- के मुख्‍य शिष्‍य थे ।
उत्‍तर रामकृष्‍ण परमहंस

20 अं‍तरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला --- थी
उत्‍तर कल्‍पना चावला

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 20 दिसंबर


1 किस वर्ष में सर सी.वी. रमन को भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था ?
उत्‍तर 1930

2 महाराष्‍ट्र के राष्‍ट्रीय उद्यान का नाम बताएं जो मध्‍य प्रदेश में समान नाम वाले एक अन्‍य राष्‍ट्रीय उद्यान के साथ सीमा को साझा करता है।
उत्‍तर पेंच राष्‍ट्रीय उद्यान

3 कौन सा एक प्रोटीन है जो मानव शरीर में पाया जाता है ?
उत्‍तर केवल कोलेजन , केवल हीमोग्‍लोबिन , केवल इन्‍सुलिन

4 मध्‍य भारत में हीरों का खनन कहॉं होता है ?
उत्‍तर पन्‍ना, मध्‍यप्रदेश

5 अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस प्रत्‍येक वर्ष ---- को मनाया जाता है
उत्‍तर 21 जून

6 भारत का संविधान ---- को स्‍वीकृत किया गया था।
उत्‍तर 26 नवंबर 1949

7 रूइयास रन एस्‍सार ऑयल ने 12.9 अरब डॉलर के लिए अपनी भारत की परिसम्‍पत्ति किस बड़ी ऊर्जा कंपनी को बेच दी ?
उत्‍तर रोसनेफ्ट

8 2016 में रणजी ट्राफी चैम्पियनशिप किसने जीती ?
उत्‍तर गुजरात

9 राजीव गांधी की हत्‍या कहॉं हुई थी ?
उत्‍तर श्रीपेरूमबुदुर

10 NBFC का तात्‍पर्य है:
उत्‍तर नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी

11 निम्‍नलिखित भारतीयों में से किसने 2016 में रेमन मैंग्‍सेस पुरस्‍कार जीता ?
उत्‍तर टी.एम.कृष्‍णा

12 मध्‍य प्रदेश से विभाजित होने के बाद --- राज्‍य का गठन किया गया था ।
उत्‍तर छत्‍तीसगढ़

13 उदयगिरी गुफाएं ---- में स्थित हैं ।
उत्‍तर विदिशा

14 रतलाम किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उत्‍तर सेव एवं सोना

15 राजगद्दी एवं रजवाड़ा में किसकी आदमकद आकार की मूर्ति है ?
उत्‍तर अहिल्‍याबाई

16 दमोह में पहाड़ी किला कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर सिंघोरगढ़

17 इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय --- में है।
उत्‍तर अमरकंटक

18 जब 1983 विश्‍व कप जीता गया, --- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान थे ।
उत्‍तर कपिलदेव

19 मध्‍यप्रदेश के --- नाखून कला एवं नाखून पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध हैं एवं इसी में उन्‍हें पेटेन्‍ट प्राप्‍त हैं।
उत्‍तर वाजिद खान

20 सरदार सरोवर बांध ----- नदी पर बनाया गया है ।
उत्‍तर नर्मदा


पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 19 दिसंबर


1 सर सी.वी. रमन ने किस वर्ष में आविष्‍कार किया जो रमन प्रभाव के रूप में जाना जाने लगा ?
उत्‍तर 1928
       
2 लाली अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में स्थित है ?
उत्‍तर अरूणाचल प्रदेश

3 कौन सा विटामिन मसूड़ों के रक्‍तस्‍त्राव की रोकथाम करता है ?
उत्‍तर ऐसकॉर्बिक अम्‍ल

4 भारत छोड़ो आंदोलन कब आरंभ हुआ ?
उत्‍तर अगस्‍त 1942

5 विश्‍व दूरसंचार दिवस प्रत्‍येक वर्ष ---- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 17 मई

6 भारतीय संविधान का अनुच्‍छेद 352 ---- से संबंधित है
उत्‍तर राष्‍ट्रीय आपातकाल

7 अगस्‍त 2017 में बलात्‍कार और हमले के आरोपों में किस विवादास्‍पद संत को 20 साल के लिए भेजा गया था ?
उत्‍तर गुरमीत राम रहीम सिंह इन्‍सान

8 राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर खड़कवासला

9 जनता पार्टी कब केंद्र की सत्‍ता में आई थी ?
उत्‍तर 1977

10 BHIM का परिवर्णी रूप है
उत्‍तर भारत इंटरफेस फॉर मनी

11 मध्‍यप्रदेश एवं उत्‍तरप्रदेश के बीच एक सीमा बनाने वाली नदी है:
उत्‍तर जामनी

12 निम्‍नलिखित में से कौन सा मध्‍य प्रदेश मे पहला आईएसओ प्रमाणित रेलवे स्‍टेशन है ?
उत्‍तर हबीबगंज

13 मेहरागढ़ किला कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर जोधपुर

14 शहडोल जिले में किस शासक के सिक्‍के पाए गए थे ?
उत्‍तर कनिष्‍क

15 निम्‍नलिखित मे से कौन सा प्रसिद्ध तीर्थयात्रा केंद्र नर्मदा के तट पर स्थित है ?
उत्‍तर ओमकारेश्‍वर

16 किस राष्‍ट्रीय उद्यान में प्राकृतिक रूप से समृद्ध यात्रा गंतव्‍य मधाई स्थित है ?
उत्‍तर सतपुड़ा

17 देवगढ़ किला किसने बनाया ?
उत्‍तर गोंड राजा- राजा जाराव

18 भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं जिनकी 100वीं नवंबर 2017 में मनाई गई थी ?
उत्‍तर इंदिरा गांधी

19 कौन से भारतीय उत्‍तर पूर्वी राज्‍य पर चीन अपना क्षेत्र होने का दावा करता है ?
उत्‍तर अरूणाचल प्रदेश

20 किस स्‍वतंत्रता सेनानी और मंत्री के सम्‍मान में 11 नवंबर को राष्‍ट्रीय शिक्षा दिवस  के रूप में मनाया जाता है ?
उत्‍तर मौलाना अब्‍दुल कलाम आजाद

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...