Saturday 4 August 2018

Group-4, Asstt. Grade -3 Stenographer , Stenotypist , Data Entry Operator Combined Recruitment Test – 2018 29th July 2018 09:00AM


1 लालजीसिंह को भारत के --- के रूप्‍ में जाना जाता था ।
उत्‍तर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग के पिता

2 हाल ही में रिलीज अरूंधती राय के दूसरे और नवीनतम उपन्‍यास का नाम बताएं ।
उत्‍तर द मिनिस्‍ट्री ऑफ अटमोस्‍ट हैप्‍पीनेस

3 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित शहरों में से किसमें कप्‍तान रूपसिंह स्‍टेडियम स्थित है ?
उत्‍तर ग्‍वालियर

4 मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में पहली बार शिवराज सिंह चौहान ने कौन से वर्ष में पदभार संभाला था ?
उत्‍तर 2005
                                 
5 मध्‍यप्रदेश के सोलहवें लोकसभा में कितनी सीटें हैं ?
उत्‍तर 29

6 भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी स्‍वंय का उद्देश्‍य क्‍या है ?
उत्‍तर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन शिक्षण पाठयक्रमों को खोलना


7 जून 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा समर्पित मोहनपुरा सिंचाई परियोजना मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित मे से कौन से जिले में आई है ?
उत्‍तर राजगढ़

8 मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने किसकी जगह ली ?
उत्‍तर बाबूलाल गौर

9 1917 में किस फिल्‍म निर्माता ने हिंदुस्‍तान फिल्‍म कंपनी की स्‍थापना की थी ?
उत्‍तर दादा साहेब फाल्‍के

10 लोकप्रिय हिंदी फिल्‍म कलाकार अशोक कुमार, अनुप कुमार और किशोर कुमार, मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस एक स्‍थान से संबंधित हैं ?
उत्‍तर खंडवा

11 वर्ष 1923 में ध्‍वज सत्‍याग्रह मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से कौन से स्‍थान में आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर जबलपुर

12 शाहजहां की रानी मुमताज महल की मृत्‍यु मध्‍यप्रदेश के निम्‍न‍िलिखित में से किस स्‍थान में हुई ?
उत्‍तर बुरहानपुर

13 भोपाल में अनुसंधान और औद्योगिक स्‍टाफ प्रदर्शन केंद्र निम्‍नलिखित मे से कौन से एक देश के तकनीकी सहयोग द्वारा स्‍थापित किया गया है ?
उत्‍तर जर्मनी

14 वर्तमान भारतीय रिकॉर्ड धारक, गुरमीत सिंह निम्‍नलिखित में किस खेल से संबंधित हैं ?
उत्‍तर रेस वॉक

15 वर्ष 2017 में ईस्‍ट बंगाल फुटबॉल क्‍लब के द्वारा किसे भारत गौरव पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था ?
उत्‍तर धनराज पिल्‍लै

16 भारत में सबसे पुराना ईसाई चर्च निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में स्‍थापित किया गया था ?
उत्‍तर केरल

17 मध्‍यप्रदेश मे स्थित मझगवां खदान --- उत्‍पन्‍न करती है
उत्‍तर हीरे

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...