Wednesday 8 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 11 दिसंबर


1 किसने सांची की पहाड़ी की चोटी पर मूल पुरातत्‍व संग्रहालय, सांची की स्‍थापना की ?
उत्‍तर सर जॉन मार्शल

2 साहा नाभिकीय भौतिकी संस्‍थान कहॉं है ?
उत्‍तर कोलकाता

 3 सामान्‍य चुनावों में इस्‍तेमाल होने वाली अमिट स्‍याही का निर्माण यहां होता है:
उत्‍तर मैसूर

4 किस वर्ष में भारतीय साम्‍यवादी पार्टी अस्तित्‍व में आई ?
उत्‍तर 1925

5 विश्‍व रेड क्रॉस दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 8 मई

6 संविधान मसौदा समिति के अध्‍यक्ष कोन थे ?
उत्‍तर डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर

7 किस निजी कानून प्रथा भारत को सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा असंवैधानिक और अमान्‍य के रूप में खारिज कर दिया गया ?
उत्‍तर तीन तलाक

8 निम्‍नलिखित में से कौन सा राज्‍य पंचायती राज संस्‍थानों को स्‍थापित करने वाला प्रथम राज्‍य था ?
उत्‍तर राजस्‍थान

9 निम्‍नलिखित में से कौन भारत का पहला पंजीकृत व्‍यापार संघ था ?
उत्‍तर मद्रास लेबर यूनियन

10 सिख खालसा, ---- के द्वारा स्‍थापित किया गया था ।
उत्‍तर गुरू गोबिंद सिंह

11 रजनीश कुमार कौन है ?
उत्‍तर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया कें अध्‍यक्ष

12 किस भारतीय महिला वैज्ञानिक को हाल ही में उनके 100 वें जन्‍मदिन पर गूगल ने सम्‍मानित किया था ?
उत्‍तर असीमा चटर्जी

13 भारत के किस राज्‍य में प्रसिद्ध सॉंची का स्‍तूप स्थित है
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

14 सेसा अकिर्ड अभ्‍यारण्‍य --- में स्थित है ।
उत्‍तर अरूणाचल प्रदेश

15 चचाई जलप्रपात --- नदी पर है।
उत्‍तर बीहड़

16 मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित में से कौन से स्‍थान पर प्रसिद्ध विराटेश्‍वर मंदिर स्थित है ?
उत्‍तर शहडोल

17 चिड़ीखो झील कहां स्थित है ?
उत्‍तर नरसिंहगढ़

18 पुनासा बांध --- जिले में है।
उत्‍तर खंडवा

19 देवी जोगेश्‍वरी मेला कहां आयोजित किया जाता है ?
उत्‍तर चंदेरी

20 प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर किस जिले में स्थित है ?
उत्‍तर छतरपुर

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...