Tuesday 7 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 10 दिसंबर


1 मध्‍य प्रदेश के पहले मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे?
उत्‍तर न्‍यायममूर्ति एम हिदायतुल्‍ला

2 भारत में जन्‍मीं अंतरिक्ष यात्री कल्‍पना चावला पहली बार कि�स अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष में गई थी ?
उत्‍तर कोलंबिया

3 भारत के चारों कोनों में चार मठ कि�सने स्‍थापित कि�ये?
उत्‍तर शंकराचार्य

4 विश्‍व कैंसर दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 4 फरवरी

5 हाल ही में कि�स पूर्व खिलाड़ी को भारत के खेल मंत्री के रूप में नियुक्‍त कि�या गया था ?
उत्‍तर राज्‍यवर्धन सिंह राठौर

6 निम्‍नलिखित में से कौन सा राज्‍य 2019 में भारत के राष्‍ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा ?
उत्‍तर आंध्र प्रदेश

7 पांच सौ रू के नए नोट पर हिंदी एवं अंग्रेजी के अलावा कि�तनी भाषाएं प्रयोग हुई हैं ?
उत्‍तर 15

8 निम्‍नलिखित में से भारत का सबसे पूर्वी राज्‍य कौन सा है ?
उत्‍तर अरूणाचल प्रदेश

9 भारत में राष्‍ट्रीय खेल संग्रहालय कहां स्‍थापित कि�या जायेगा ?
उत्‍तर नई दिल्‍ली

10 जय संहिता को बेहतर कि�स रूप में जाना जाता है ?
उत्‍तर महाभारत

11 रानी दुर्गावती --- से संबंधित हैं ।
उत्‍तर जबलपुर

12 मध्‍य प्रदेश में प्रतिभूति कागज कारखाना कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर होशंगाबाद

13 सिंगरौली का जिला मुख्‍यालय --- में स्थित है ।
उत्‍त्‍र बैढन

14 सतना में गोला मठ कहां स्थित है ?
उत्‍तर मैहर

15 मोरेना में 8वीं से 12वी शताब्दियों के दौरान 22 मंदिरों का समूह कहां स्थित है ?
उत्‍तर नरेसर

16 होशंगाबाद में स्थित पर्वत श्रृंखलाओं के नाम बताऍं।
उत्‍तर सतपुड़ा

17 किस नदी के तट पर बालाघाटका शहर स्थित है ?
उत्‍तर वैनगंगा

18 दक्षिण एशियाई स्‍पीकर्स शिखर सम्‍मेलन 2017 --- में आयोजित किया गया था ।
उत्‍तर इन्‍दौर

19 गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य के पश्चिमी और पूर्वी भाग को अलग करने वाली नदी --- है
उत्‍तर चंबल

20 लोक सेवा वितरण गारंटी पर कानून बनाने के लिए भारत में पहला राज्‍य --- है
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...