Thursday 30 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 20 दिसंबर


1 बाग की गुफाएं --- जिले में स्थित हैं।
उत्‍तर धार

2 मध्‍यप्रदेश मे पहला जलाभिषेक अभियान ---- में प्रारंभ किया गया था।
उत्‍तर 2006

3 निम्‍नलिखित हड्डियों में से कौन सी मानव कंठ की है ?
उत्‍तर ऐटलस

4 राष्‍ट्रीय न्‍यूजप्रिंट एवं पेपर मिल्‍स लिमिटेड ने 1955 में उत्‍पादन शुरू किया था। यह किस राज्‍य में स्थित है ?
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

5 विश्‍व खाद्य दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनायाा जाता है ।
उत्‍तर 16 अक्‍टूबर

7 ली कोर्बुजिए ने किस भारतीय शहर को डिजाइन करने में भारत सरकार की सहायता की ?
उत्‍तर चंडीगढ़

8 2017 में किस ग्रैंड स्‍लैम खिताब को रोहन बोपन्‍ना ने जीता ?
उत्‍तर फ्रेंच ओपन मिक्‍सड डबल्‍स

9 संसद के लोक लेखा समिति के अध्‍यक्ष इनके द्वारा नियुक्‍त किए जाते हैं :
उत्‍तर लोकसभा के वक्‍ता

10 महापरिनिर्वाण मंदिर कहां स्थित है ?
उत्‍तर कुशीनगर

11 2017-18 के केंद्रीय बजट में घोषित चुनावी बांड योजना का उद्देश्‍य है:
उत्‍तर राजनीतिक दलों के वित्‍त पोषण में अधिक पारदर्शिता लाना

12 यूनेस्‍को द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त मानवता के मौखिक एवं अमूर्त विरासत की श्रेष्‍ठ कृतियों के रूप में कूडियाट्टम है:
उत्‍तर केरल में नृत्‍य का पारंपरिक रूप

13 मध्‍यप्रदेश का संजय गांधी थर्मल पावर स्‍टेशन ----- में स्थित है ।
उत्‍तर उमरिया

14 स्‍कॉटलैंड के एक चर्च से प्रेरित होकर, एक स्‍कॉटिश राज‍नयिक ने सीहोर में चर्च बनवाया था। यह कब बना था ?
उत्‍तर 1838

15 रायसेन जिले में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर कहां है ?
उत्‍तर भोजपुर

16 जोगिया चट्टान चारमूर्ति --- में स्थित है ।
उत्‍तर जबलपुर

17 नर्मदा और सोन नदियों के उद्गम का नाम बताइए:
उत्‍तर अमरकंटक

18 भोपाल में स्थित सबसे बड़ी मस्जिद का नाम बताइये ।
उत्‍तर ताज-उल-मस्जिद

19 स्‍वामी विवेकानंद --- के मुख्‍य शिष्‍य थे ।
उत्‍तर रामकृष्‍ण परमहंस

20 अं‍तरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला --- थी
उत्‍तर कल्‍पना चावला

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...