Friday 31 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 22 दिसंबर


1 निम्‍नलिखित लोकप्रिय खिलाडि़यों में से कौन सा मध्‍यप्रदेश से नहीं है ?
उत्‍तर कीर्ति आज़ाद

2 भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 103वां सत्र --- में आयोजित हुआ था ।
उत्‍तर मैसूर

3 भारत के तृतीय उपराष्‍ट्रपति कौन थे ?
उत्‍तर वराहगिरी वेंकटगिरी

4 भारत में हर साल राष्‍ट्रीय पर्यटन दिवस ‘’ ----- को मनाया जाता है।
उत्‍तर 25 जनवरी

5 हाल ही में, भारतीय वायु सेना के पहले एयर मार्शल का निधन हो गया। उनका क्‍या नाम था ?
उत्‍तर अर्जन सिंह

6 निम्‍नलिखित में से किस टीम ने 2016 में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) टूर्नामेंट जीता ?
उत्‍तर पटना पाइरेट्स

7 1885 में किसकी अध्‍यक्षता में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक बॉम्‍बे में हुई थी ?
उत्‍तर व्‍योमेश चंद्र बनर्जी

8 निम्‍नलिखित में से आंध्र प्रदेश की प्रस्‍तावित राजधानी कौन सी है ?
उत्‍तर अमरावती

9 NRLM का अर्थ है:
उत्‍तर National Rural Livelihood Mission राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

10 गदाधर चट्टोपाध्‍याय का मूल नाम था :
उत्‍तर रामकृष्‍ण परमहंस

11 कोणार्क मंदिर ----- राज्‍य में स्थित है ।
उत्‍तर उड़ीसा

12 निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान पर मेघदूत गार्डन (उपवन ) स्थित है ?
उत्‍तर इंदौर

13 किस जिले में मादा रॉक कट गुफाएं स्थित है ?
उत्‍तर सिंगरौली

14 इनमें से कौन व्‍यक्ति भारत के प्रथम उपराष्‍ट्रपति थे और बाद में राष्‍ट्रपति बनें ?
उत्‍तर एस राधाकृष्‍णनन

15 मध्‍यप्रदेश में नर्मदा हर्बल पार्क कहां स्थित है ?
उत्‍तर होशंगाबाद

16 ---- देवास में स्थित है ।
उत्‍तर मुद्रा मुद्रण प्रेस

17 उस नदी का नाम बताइये जो बड़वानी जिले के  उत्‍तरी भाग को छूती है।
उत्‍तर नर्मदा

18 भारत में प्रथम राज्‍य जिसमें प्रसन्‍नता के लिए एक अलग विभाग है:
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

19 भारत का पहला दलित राष्‍ट्र‍पति ---- है।
उत्‍तर के आर  नारायणन

20 ताजमहल किस राज्‍य में स्थित है ?
उत्‍तर उत्‍तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...