Saturday 4 August 2018

Group-4, Asstt. Grade -3 Stenographer , Stenotypist , Data Entry Operator Combined Recruitment Test - 2018 28th July 2018 09:00AM


1 भारतीय अपराध अभिलेख ब्‍यूरो (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो ) के अनुसार, वर्ष 2017 उच्‍चतम अपराध दर किस राज्‍य में थी
उत्‍तर दिल्‍ली

2 निम्‍नलिखित में से किस हिंदी फिल्‍म अभिनेत्री का जन्‍म और पालन पोषण मध्‍य प्रदेश में हुआ था
उत्‍तर जया बच्‍चन

3 रणजी ट्रॉफी चैम्पियनशिप 2017-18 को किसने किया
उत्‍तर विदर्भ

4 भौगोलिक क्षेत्र के संदर्भ में, मध्‍य प्रदेश भारत का --- सबसे बड़ा राज्‍य है।
उत्‍तर दूसरा

5 वर्तमान केंद्रीय मंत्रिमंडल में विदेश मंत्रालय की मंत्री सुषमा स्‍वराज, मध्‍यप्रदेश में किस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करती हैं
उत्‍तर विदिशा

6 मध्‍यप्रदेश पुलिस का ध्‍येय वाक्‍य क्‍या है
उत्‍तर देश भक्ति जन सेवा

7 भारतमाला परियोजनका उद्देश्‍य क्‍या है
उत्‍तर राजमार्गों का निर्माण करना

8 भारत सरकार की नई मंजिल योजना का उद्देश्‍य क्‍या है ?
उत्‍तर अल्‍पसंख्‍यकों के लिए शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण

9 मध्‍यप्रदेश में गांवों की कुल संख्‍या --- है
उत्‍तर 50000 से अधिक

10 किस भारतीय को वर्ष 2017 में विश्‍व सुंदरी मिस वर्ल्‍ड के खिताब से नवाजा गया था ?
उत्‍तर मानुषी चिल्‍लर

11 किस पद्म विभूषण पुरस्‍कार विजेता शास्‍त्रीय गायिका को ठुमरी की रानी के नाम से जाना जाता है ?
उत्‍तर गिरिजा देवी

12 प्रतिष्ठित एथलीट गगन नारंग निम्‍नलिखित में से किस खेल से जुड़े हुए हैं ?
उत्‍तरशूटिंग

13 मध्‍य प्रदेश के लगभग --- लोगों को आधिकारिक तौर पर अनुसूचित जनजातियों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है
उत्‍तर 1/5

14 मध्‍य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री कौन हैं ?
उत्‍तर अर्चना चिटनिस

15 मध्‍य प्रदेश के निम्‍नलिखित शहरों में से कहां लक्ष्‍मीबाई राष्‍ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्‍थान स्थित है ?
उत्‍तर ग्‍वालियर

16 मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित संबल योजना का उद्देश्‍य निम्‍न प्रदान करना है
उत्‍तर मुफ्त या सब्सिडी वाली बिजली

17 अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने मध्‍यप्रदेश के भोपाल, खरगोन और सागर नामक तीन जिलों में ---- की स्‍थापना की है।
उत्‍तर शिक्षक अध्‍यापन केन्‍द्रों

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...