Sunday 12 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 13 दिसंबर


1 बांधवगढ़ मध्‍यप्रदेश के ---- जिले में स्थित है और वर्ष ---- में राष्‍ट्रीय उद्यान के रूप में घोषित किया गया था।
उत्‍तर उमरिया, 1968

2 किस भारतीय उपग्रह ने अनेक विविध कार्यों का प्रदर्शन किया है ?
उत्‍तर इन्‍सैट

3 किस राजपूत वंश ने बुंदेलखंड के ऊपर एक बार शासन किया था ?
उत्‍तर चंदेल

4 सामाजिक न्‍याय का विश्‍व दिवस हर साल ---- पर मनाया जाता है ।
उत्‍तर 20 फरवरी

5 विमुद्रीकरण के बाद गूगल इंडिया द्वारा लॉन्‍च किए गए पेमेंट एप्‍प का नाम क्‍या है ?
उत्‍तर तेज

6 इंडियन सुपर लीग फुटबॉल 2016 में चैंपियंस कौन थे ?
उत्‍तर एटलेटिको डी कोलकाता

7 भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम वर्ष --- में पारित किया गया ।
उत्‍तर 2005

8 निम्‍नलिखित में कौन सा भारत में सबसे शुष्‍क स्‍थान है ?
उत्‍तर जैसलमेर

9 हाल ही में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है ?
उत्‍तर वाई.सी.मोदी

10 निम्‍नलिखित में से किस फिल्‍म को सत्‍यजित  राय ने बच्‍चों के लिए बनाया था ?
उत्‍तर सोनार किला

11 अमर कवि कालिदास ---- कस्‍बे से संबंधित थे ।
उत्‍तर उज्‍जैन

12 जुलाई 2016 में --- राज्‍य सरकार ने पशुधन बीमा योजना शुरू की ।
उत्‍तर हरियाणा

13 माधवगढ़ किला मध्‍यप्रदेश के ---- जिले में है।
उत्‍तर सतना

14 मध्‍यप्रदेश का मुख्‍य वाणिज्यिक केंद्र ---- में स्थित है ।
उत्‍तर इंदौर

15 मांडु के निकटतम हवाई अड्डा कौन सा है ?
उत्‍तर इंदौर

16 बालाघाट जिले में कोटेश्‍वर महादेव मंदिर ---- पर स्थित है ।
उत्‍त्‍र काशीतोला, लांजी तहसील

17 नर्मदा में विंध्‍वी और सतपुड़ा और दामोदर नदी में छोटा नागपुर के बीच सामान्‍यता क्‍या है?
उत्‍तर दोनों दरार घाटियों के माध्‍यम से बह रही हैं

18 मध्‍यप्रदेश को एक पूर्ण राज्‍य का दर्जा कब मिला था ?
उत्‍तर 1 नवम्‍बर 1956

19 2017 में किस दिग्‍गज भारतीय गेंदबाज ने सन्‍यास लिया ?
उत्‍तर आशीष नेहरा

20 भारतीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने दीवाली 2017 के लिए भारत के किस राज्‍य में आतिशबाजी को प्रतिबंधित कर दिया था ?
उत्‍तर दिल्‍ली  

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...