Tuesday 21 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 18 दिसंबर


1 निम्‍नलिखित में से कौन सा मध्‍य प्रदेश का प्राकृतिक क्षेत्र नहीं है?
उत्‍तर पश्चिमी पठार

2 भारत की प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक असीमा चटर्जी ने किस क्षेत्र में योगदान दिया है ?
उत्‍तर प्राकृतिक उत्‍पाद रसायन

3 भारत के किस मुख्‍य न्‍यायाधीश ने भारत के राष्‍ट्रपति के रूप में कार्य किया ?
उत्‍तर एम. हिदायतुल्‍ला

4 संयुक्‍त राष्‍ट्र दिवस प्रत्‍येक वर्ष ----- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 24 अक्‍टूबर

5 किस भारतीय फिल्‍म को ऑस्‍कर 2018 मे भारत की आधिकारिक प्रविष्टि मिली ?
उत्‍तर न्‍यूटन

6 बीसीसीआई में सुधारों के लिए निम्‍नलिखित समितियों में से किसने सर्वोच्‍च न्‍यायालय को रिपोर्ट सौंपी ?
उत्‍तर आर.एम.लोढ़ा समिति

7 भारतीय वायु सेना के एकमात्र मार्शल का नाम बताएं, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
उत्‍तर अर्जन सिंह

8 तिब्‍बती बौद्ध धर्म के डोगोगेन मठ को भारत में कहां पुर्नस्‍थापित किया गया है ?
उत्‍तर कर्नाटक

9 हाल ही में एयर इंडिया के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया ?
उत्‍तर प्रदीप सिंह खरोला

10 दूरदर्शन की स्‍थापना किस वर्ष में हुई थी ?
उत्‍तर 1959

11 छत्‍तीसगढ़ आर उड़ीसा में बहने वाली प्रमुख नदी ---- है।
उत्‍तर महानदी

12 निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान पर विंध्‍याचल थर्मल पावर स्‍टेशन स्थित है ?
उत्‍तर सिंगरौली

13 इंदौर शहर में पानी की आपूर्ति का मुख्‍य स्‍त्रोत ---- नदी से है ।
उत्‍तर नर्मदा

14 मोरेना जिले का सूर्य मंदिर ---- में स्थित है।
उत्‍तर ऐती

15 प्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी का जन्‍म ---- में हुआ था ।
उत्‍तर होशंगाबाद

16 देवास में प्रसिद्ध वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य --- अभ्‍यारण्‍य है।
उत्‍तर खेओनी

17 बड़वानी के उत्‍तर की ओर स्थित जिेले का नाम बताइये।
उत्‍तर धार

18 मध्‍य प्रदेश में निम्‍नांकित में से कौनसी  नदी  नर्मदा के समानांतर बहती है ?
उत्‍तर ताप्‍ती

19 कंचन घाट --- नदी के पार स्थित है।
उत्‍तर बेतवा

20 2016-17 के रणजी ट्रॉफी कि्रकेट टूर्नामेंट का अंतिम मैच ---- में आयोजित किया गया था ।
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...