Monday 6 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 9 दिसंबर


1 1968 में हर गोविंद खुराना को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था ?
उत्‍तर फिजियोलॉजी या मेडिसिन

2 ओडिशा में उस अभ्‍यारण्‍य का नाम बताएं जिसमें लगभग 900 वर्ग किमी का जल फैलाव है और जो प्रवासी पक्षियों की अनेक प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है।
उत्‍तर चिल्‍का

3 भारत का सबसे पुराना विज्ञान संग्रहालय है, जिसे सीएसआईआर के तत्‍वावधान में स्‍थापित किया गया था
उत्‍तर बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिक संग्रहालय, कोलकाता

4 गुजरात में पालनपुर के शहर को आप किस व्‍यापार से संबद्ध करेंगे ?
उत्‍तर हीरा व्‍यापार और पॉलिशिंग

5 विश्‍व जनसंख्‍या दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है।
उत्‍तर 11 जुलाई

6 संविधान सभा (एक अविभाजित भारत के लिए निर्वाचित ) पहली बार ---- को मिली।
उत्‍तर 6 दिसम्‍बर 1946

7 किस भारतीय मुक्‍केबाज ने हाल ही में डब्‍ल्‍यू बीओ एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट और डब्‍ल्‍यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब में दोहरी जीत हासिल की थी ?
उत्‍तर विजेंदर सिंह

8 2017 में भारत में निम्‍नलिखित अंतर्राष्‍ट्रीय फुटबॉल आयोजनों में से कौन सा आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर फीफा अंडर 17 विश्‍व कप

9 पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान का नाम बताएं जिसका 1951 में औपचारिक रूप से उद्धाटन हुआ
उत्‍तर आईआईटी खड़गपुर

10 भारत में, यरलुंग त्‍संगपो नदी, कहलाती है
उत्‍तर ब्रम्‍हपुत्र

11 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्‍य प्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे कम है ?
उत्‍तर अलीराजपुर

12 भारतीय रेलवे ने मध्‍य प्रदेश के किस रेलवे स्‍टेशन का प्रबंधन करनेके लिए बंसल ग्रुप के साथ एक अनुबंध किया है ?
उत्‍तर हबीबगंज

13 शाजापुर के गिरवर गांव में भगवान हनुमान की मूर्ति --- सदी से है ।
उत्‍तर 5वीं

14 खरगोन जिले में सबसे प्रसिद्ध साड़ी का नाम क्‍या है ?
उत्‍तर महेश्‍वरी

15 ग्रीष्‍मकाल के दौरान 1948 से 1956 तक मध्‍य भारत की राजधानी का नाम बताएं :
उत्‍तर इंदौर

16 दमोह में जटाशंकर मंदिर --- को समर्पित है।
उत्‍तर महादेव जी

17 ---- वर्ष में इंदौर नगर निगम की स्‍थापना की गई थी।
उत्‍तर 1956

18 मध्‍यप्रदेश राज्‍य वन विकास बोर्ड कब स्‍थापित किया गया था ?
उत्‍तर 24 जुलाई 1975

19 भारतीय रिजर्व बैंक के 24 वें गवर्नर कौन है ?
उत्‍तर उर्जित पटेल

20 प्राचीन काल में कौन सा शहर अवंतिका के नाम से जाना जाता था ?
उत्‍तर उज्‍जैन

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...