Thursday 16 August 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 15 दिसंबर


1 भारत का प्रथम द्वीप जिला कौन सा है ?
उत्‍तर माजुली

2 मध्‍यप्रदेश में कितने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है ?
उत्‍तर 29

3 भारत में प्रत्‍येक वर्ष 28 फरवरी पर, एक भारतीय वैज्ञानिक द्वारा की गई प्रसिद्ध खोज की स्‍मृति को चिन्हित करने के लिए राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है । वह कौन है ?
उत्‍तर सी.वी.रमन

4 कौन से विटामिन में एक धातु घटक होता है ?
उत्‍तर विटामिन बी 12

5 संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की पहली महिला अध्‍यक्ष कौन थीं ?
उत्‍तर विजय लक्ष्‍मी पंडित

6 अंतर्राष्‍ट्रीय मातृ पृथ्‍वी दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- मनाया जाता है ।
उत्‍तर 22 अप्रैल

7 भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा जारी अध्‍यादेश की अधिकतम अ‍वधि --- हो सकती है।
उत्‍तर 6 माह और 6 सप्‍ताह

8 सितंबर 2017 में भारतीय  नौसेना को सौंपी गई भारत की पहली स्‍वदेशी निर्मित पनडुब्‍बी --- है
उत्‍तर आईएनएस कालवारी

9 निम्‍नलिखित में से किस अधिनियम के तहत जलियांवाला बाग  नरसंहार करवाया गया था ?
उत्‍तर रौलेक्‍ट अधिनियम 1919

10 निम्‍नलिखित में से कौन सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक नहीं है ?
उत्‍तर एचडीएफसी बैंक

11 जल्‍लीकट्टू जो कुछ समय के लिए समाचार में था
उत्‍तर तमिलनाडु का पारम्‍परिक बैल उत्‍कीर्णन खेल

12 उमा भारती के बाद कौन मध्‍य प्रदेश के मुख्‍य मंत्री बने ?
उत्‍तर बाबुलाल गौर

13 भीमबेटका गुफाएं किस जिले में स्थित हैं ?
उत्‍तर  रायसेन

14 पयाली जल परिसर कहा स्थित है ?
उत्‍तर सिवनी

15 मालगुडी डेज़ के लेखक कौन हैं ?
उत्‍तर आर के नारायण

16 वर्तमान जिला कटनी निम्‍नलिखित जिलों में से किसका पहले से एक हिस्‍सा था ?
उत्‍तर जबलपुर

17 छतरपुर का प्रसिद्ध धनुषधारी मंदिर --- में स्थित है ।
उत्‍तर अलीपुरा

18 आगर मालवा में कौन सी नदी बहती हैं?
उत्‍तर छोटी काली सिंध

19 निम्‍नलिखित क्षेत्रों में से किसमें मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा कालिदास पुरस्‍कार नहीं दिया जाता ?
उत्‍तर कविता

20 ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला --- है ।
उत्‍तर कर्णम मल्‍लेश्‍वरी


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...